नगर स्थित ठाकुरगंज क्लब मैदान में किशनगंज जिला क्रिकेट संघ (केडीसीए) के तत्वाधान में चल रहे बी डिवीजन लीग सत्र 2022-23 का ग्यारहवां मैच मझिया क्रिकेट क्लब बनाम हवाई अड्डा क्रिकेट क्लब किशनगंज के बीच मुकाबला हुआ जिसमें मझिया क्रिकेट क्लब ने 24 रन से जीत हासिल कर दो अंक प्राप्त किए।
सर्वप्रथम मझिया क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 170 रन बना कर ऑल आऊट हो गई। मझिया क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज अफसार आलम ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 36 गेंदों में 56 एवं शहजाद आलम ने 20 व सूरज शर्मा ने 16 रनों की पारी खेली। वहीं हवाई अड्डा क्रिकेट क्लब की ओर से कप्तान मो मोकिम ने 4, मो सुलेमान व मो शाकिब ने 2-2 विकेट एवं प्रदीप पोद्दार ने एक विकेट झटके। वहीं 171 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी हवाई अड्डा क्रिकेट क्लब किशनगंज 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 146 रन ही जुटा पाई और इस मैच को मझिया क्रिकेट क्लब ने 24 रनों से जीत दर्ज कर दो अंक अर्जित किया।
हवाई अड्डा क्रिकेट क्लब किशनगंज की ओर से विश्वजीत कुमार ने नाबाद 24, प्रदीप पोद्दार ने ने 18, मो मोकिम ने 14, लड्डू यादव 12 एवं रहमत ने 11 रनों की पारी खेली। मझिया क्रिकेट क्लब की ओर से इम्तियाज नसर ने 4 एवं अकरामुल आलम ने 2 विकेट झटके। वहीं बल्लेबाजी में 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेलने पर अफसार आलम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सारस न्यूज के डायरेक्टर स्वाति राय के सौजन्य से पूर्व खिलाड़ी संजीव यादव के लिए हाथों ट्रॉफी प्रदान किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका बीरबल महतो एवं अनिल साह तथा कमेंटेटर की भूमिका अंकित सिंहा एवं आशीष आचार्य ने तथा स्कोरर के रुप में वैभव चौधरी व सुमित गुप्ता ने निभाई।
वहीं केडीसीए बी डिविजन लीग सत्र के ग्यारहवें मैच को सफल आयोजन करने में ठाकुरगंज क्लब के उपाध्यक्ष बाबुल दे, संयुक्त सचिव आयन चौधरी, बिट्टू सिंह, विशाल राय, विक्रम यादव, आशीष आचार्य, मुन्ना शर्मा, गोल मंडल, शुभम सिल आदि सहित ठाकुरगंज क्लब के अन्य सदस्यों ने अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।
सारस न्यूज, किशनगंज।
नगर स्थित ठाकुरगंज क्लब मैदान में किशनगंज जिला क्रिकेट संघ (केडीसीए) के तत्वाधान में चल रहे बी डिवीजन लीग सत्र 2022-23 का ग्यारहवां मैच मझिया क्रिकेट क्लब बनाम हवाई अड्डा क्रिकेट क्लब किशनगंज के बीच मुकाबला हुआ जिसमें मझिया क्रिकेट क्लब ने 24 रन से जीत हासिल कर दो अंक प्राप्त किए।
सर्वप्रथम मझिया क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 170 रन बना कर ऑल आऊट हो गई। मझिया क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज अफसार आलम ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 36 गेंदों में 56 एवं शहजाद आलम ने 20 व सूरज शर्मा ने 16 रनों की पारी खेली। वहीं हवाई अड्डा क्रिकेट क्लब की ओर से कप्तान मो मोकिम ने 4, मो सुलेमान व मो शाकिब ने 2-2 विकेट एवं प्रदीप पोद्दार ने एक विकेट झटके। वहीं 171 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी हवाई अड्डा क्रिकेट क्लब किशनगंज 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 146 रन ही जुटा पाई और इस मैच को मझिया क्रिकेट क्लब ने 24 रनों से जीत दर्ज कर दो अंक अर्जित किया।
हवाई अड्डा क्रिकेट क्लब किशनगंज की ओर से विश्वजीत कुमार ने नाबाद 24, प्रदीप पोद्दार ने ने 18, मो मोकिम ने 14, लड्डू यादव 12 एवं रहमत ने 11 रनों की पारी खेली। मझिया क्रिकेट क्लब की ओर से इम्तियाज नसर ने 4 एवं अकरामुल आलम ने 2 विकेट झटके। वहीं बल्लेबाजी में 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेलने पर अफसार आलम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सारस न्यूज के डायरेक्टर स्वाति राय के सौजन्य से पूर्व खिलाड़ी संजीव यादव के लिए हाथों ट्रॉफी प्रदान किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका बीरबल महतो एवं अनिल साह तथा कमेंटेटर की भूमिका अंकित सिंहा एवं आशीष आचार्य ने तथा स्कोरर के रुप में वैभव चौधरी व सुमित गुप्ता ने निभाई।
वहीं केडीसीए बी डिविजन लीग सत्र के ग्यारहवें मैच को सफल आयोजन करने में ठाकुरगंज क्लब के उपाध्यक्ष बाबुल दे, संयुक्त सचिव आयन चौधरी, बिट्टू सिंह, विशाल राय, विक्रम यादव, आशीष आचार्य, मुन्ना शर्मा, गोल मंडल, शुभम सिल आदि सहित ठाकुरगंज क्लब के अन्य सदस्यों ने अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।
Leave a Reply