नगर स्थित ठाकुरगंज क्लब मैदान में किशनगंज जिला क्रिकेट संघ (केडीसीए) के तत्वाधान में चल रहे बी डिवीजन लीग सत्र 2022-23 का चौदहवां मैच रूईधाषा खानकाह क्रिकेट क्लब (आरकेसीसी) किशनगंज वनाम एकलव्य रेलवे इलेवन ठाकुरगंज के बीच मुकाबला हुआ जिसमें रूईधाषा खानकाह क्रिकेट क्लब ने शानदार 40 रन से जीत हासिल कर दो अंक प्राप्त किए। सर्वप्रथम एकलव्य रेलवे इलेवन ठाकुरगंज के कप्तान प्रिंस साह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। आरकेसीसी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया। आरकेसीसी की ओर से बल्लेबाज नवीन थापा ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 50 रन, विजय साह ने 27, सद्दाम अली ने 19, मो चांद ने 19 एवंनेहाल अंसारी ने 10 रनों की पारी खेली। वहीं एकलव्य रेलवे इलेवन ठाकुरगंज की ओर से अंकित सोरेन, रवि महतो एवं प्रिंस साह ने 1-1 विकेट झटके। वहीं आरकेसीसी के 4 बल्लेबाज रन आऊट हुए।
176 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी एकलव्य रेलवे इलेवन ठाकुरगंज ने 20 ओवर में मात्र 8 विकेट खोकर 135 रन पर ही ढेर हो गई और मुकाबले को रूईधाषा खानकाह क्रिकेट क्लब ने 40 रनों से जीत दर्ज कर दो अंक अर्जित की। एकलव्य रेलवे इलेवन ठाकुरगंज की ओर से अंकित सोरेन ने 48 रन एवं प्रिंस साह, उदय साह एवं भवेश कुमार ने 8-8 रनों की पारी खेली। रूईधाषा खानकाह क्रिकेट क्लब की ओर से नसीर अंसारी, मो चांद एवं सादिक परवेज ने 2-2 एवं नुमान अंसारी व मो समीर रफीक ने एक-एक विकेट झटके।
वहीं बल्लेबाज़ी में 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेलने वाले नवीन थापा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड सारस न्यूज के डायरेक्टर स्वाती राय के सौजन्य से केडीसीए के कोषाध्यक्ष मुनव्वर सोहेल के हाथों ट्रॉफी प्रदान किया गया। मैच में अंपायर बीरबल महतो एवं मोहसिन रेजा तथा कमेंटेटर की भूमिका आशीष आचार्य व विजय गुप्ता तथा स्कोरर के रुप में अयन चौधरी ने अपनी भूमिका निभाई। वहीं केडीसीए बी डिविजन लीग सत्र के चौदहवें मैच को सफल आयोजन करने में ठाकुरगंज क्लब के सचिव बीरबल महतो, उपाध्यक्ष बाबुल दे, संयुक्त सचिव अयन चौधरी, बिट्टू सिंह, विशाल राय, विक्रम यादव, आशीष आचार्य, मुन्ना शर्मा, गोल मंडल, शुभम सिल आदि सहित ठाकुरगंज क्लब के अन्य सदस्यों ने अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।
सारस न्यूज, किशनगंज।
नगर स्थित ठाकुरगंज क्लब मैदान में किशनगंज जिला क्रिकेट संघ (केडीसीए) के तत्वाधान में चल रहे बी डिवीजन लीग सत्र 2022-23 का चौदहवां मैच रूईधाषा खानकाह क्रिकेट क्लब (आरकेसीसी) किशनगंज वनाम एकलव्य रेलवे इलेवन ठाकुरगंज के बीच मुकाबला हुआ जिसमें रूईधाषा खानकाह क्रिकेट क्लब ने शानदार 40 रन से जीत हासिल कर दो अंक प्राप्त किए। सर्वप्रथम एकलव्य रेलवे इलेवन ठाकुरगंज के कप्तान प्रिंस साह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। आरकेसीसी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया। आरकेसीसी की ओर से बल्लेबाज नवीन थापा ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 50 रन, विजय साह ने 27, सद्दाम अली ने 19, मो चांद ने 19 एवंनेहाल अंसारी ने 10 रनों की पारी खेली। वहीं एकलव्य रेलवे इलेवन ठाकुरगंज की ओर से अंकित सोरेन, रवि महतो एवं प्रिंस साह ने 1-1 विकेट झटके। वहीं आरकेसीसी के 4 बल्लेबाज रन आऊट हुए।
176 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी एकलव्य रेलवे इलेवन ठाकुरगंज ने 20 ओवर में मात्र 8 विकेट खोकर 135 रन पर ही ढेर हो गई और मुकाबले को रूईधाषा खानकाह क्रिकेट क्लब ने 40 रनों से जीत दर्ज कर दो अंक अर्जित की। एकलव्य रेलवे इलेवन ठाकुरगंज की ओर से अंकित सोरेन ने 48 रन एवं प्रिंस साह, उदय साह एवं भवेश कुमार ने 8-8 रनों की पारी खेली। रूईधाषा खानकाह क्रिकेट क्लब की ओर से नसीर अंसारी, मो चांद एवं सादिक परवेज ने 2-2 एवं नुमान अंसारी व मो समीर रफीक ने एक-एक विकेट झटके।
वहीं बल्लेबाज़ी में 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेलने वाले नवीन थापा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड सारस न्यूज के डायरेक्टर स्वाती राय के सौजन्य से केडीसीए के कोषाध्यक्ष मुनव्वर सोहेल के हाथों ट्रॉफी प्रदान किया गया। मैच में अंपायर बीरबल महतो एवं मोहसिन रेजा तथा कमेंटेटर की भूमिका आशीष आचार्य व विजय गुप्ता तथा स्कोरर के रुप में अयन चौधरी ने अपनी भूमिका निभाई। वहीं केडीसीए बी डिविजन लीग सत्र के चौदहवें मैच को सफल आयोजन करने में ठाकुरगंज क्लब के सचिव बीरबल महतो, उपाध्यक्ष बाबुल दे, संयुक्त सचिव अयन चौधरी, बिट्टू सिंह, विशाल राय, विक्रम यादव, आशीष आचार्य, मुन्ना शर्मा, गोल मंडल, शुभम सिल आदि सहित ठाकुरगंज क्लब के अन्य सदस्यों ने अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।
Leave a Reply