Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

चिचूआबाड़ी ओपी पुलिस ने वाहनों की जाँच कर काटा चालान, वसूला जुर्माना

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क के चिचूआबाड़ी चौक में पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर जुर्माना वसूला। रविवार को पहाड़कट्टा थाना अंतर्गत चिचूआबाड़ी ओपी पुलिस ने सड़क से गुजरने वाली सभी दो पहिया चार पहिया वाहनो की तलाशी लेते हुए ड्राइविंग लइसेंस, परमिट, हेलमेट, जूता सहित वाहन से संबंधित कागजातो की बारीकी से जाँच किया। चेकिंग के दौरान अनियमितता पर उनके चालान भी काटे गए। ओपी प्रभारी प्रवेज आलम ने टेम्पू चालक द्वारा चौक पर मनमाने ढंग से लगाये गए वाहनों को दुरुस्त करवाया ताकि राहगीरों को आवागमन में परेशानी ना हो। वहीं वाहन चालकों को कड़े लहजे में समझाया कि कोई भी टेम्पू अगर रोड पर नज़र आई तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिससे सभी टेम्पू चालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस के फटकार से अविलंब सभी अपने वाहनों को रोड छोड़ कर ढंग से लगा दिया। ओपी अध्यक्ष प्रवेज आलम ने बताया कि जाँच के दौरान सभी प्रकार के वाहनों की बारीकी से तालाशी ली जा रही है ताकि कोई भी शराब, मादक पदार्थ या अन्य आपत्तिजनक सामान का तस्करी ना कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *