Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

छात्र-छात्राओं की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर डीएसडब्लू से मिले छात्र नेता सौरभ कुमार।

सारस न्यूज टीम, ठाकुरगंज।

छात्र नेता सौरभ कुमार ने गुरुवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू प्रो मरगूब आलम से मुलाकात कर छात्र छात्राओं की समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया है। सौरभ कुमार ने कहा है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के छात्र छात्राएं विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। जिनका निराकरण नहीं हो पा रहा है। मुलाकात के दरमियान छात्र नेता सौरभ कुमार ने डीएसडब्ल्यू को बताया कि एमएचएएनडी कॉलेज ठाकुरगंज के 61 एवं बलरामपुर कॉलेज बलरामपुर के 4 छात्र-छात्राओं का भविष्य कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के कारण अंधकारमय हो रहा है।

एमएचएएनडी कॉलेज ठाकुरगंज एवं बलरामपुर कॉलेज बलरामपुर ने सत्र 2021-2022 में नामांकन लेने के बाद कई छात्र-छात्राओं का नामांकन को अपडेट नहीं किया जिसके कारण अब कई छात्र-छात्राओं को रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करवाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन दोनों महाविद्यालयों में विश्वविद्यालय के नियम को ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा हैं और पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन के नियमों की धज्जियां खुलेआम उड़ाया जा रहा है। सौरभ कुमार ने कहा कि एमएचएएनडी कॉलेज ठाकुरगंज एवं बलरामपुर कॉलेज बलरामपुर के कॉलेज प्रशासन की लापरवाही चरम सीमा पर है। पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान करने को लेकर तत्पर है लेकिन छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान करने को लेकर विश्वविद्यालय के निर्देशों का महाविद्यालयों द्वारा पालन नहीं किया गया है। जिसके कारण छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *