Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज अंचल के 175 भूमिहीनों को मिला बंदोवस्ती का परवाना

सारस न्यूज़ टीम, ठाकुरगंज (किशनगंज)।

ठाकुरगंज अंचल के द्वारा कुल 175 भूमिहीनों को अंचल प्रशासन ने बंदोबस्ती का परवाना वितरित कर रहने के लिए भूमि उपलब्ध कराई। शुक्रवार की देर शाम को ठाकुरगंज अंचल कार्यालय परिसर में एक सादे कार्यक्रम में भूमिहीनों को सीओ ओमप्रकाश भगत ने बंदोवस्ती का परवाना से संबंधित कागजात उपलब्ध कराया।
इस संबंध में सीओ ओमप्रकाश भगत ने बताया कि गत 22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर डीएम डॉ आदित्य प्रकाश के दिए गए निर्देश पर सरकार की जमीन पर रह रहे 175 भूमिहीन पुरुष व महिलाओं को बंदोबस्ती परवाना के तहत जमीन से संबंधित कागजात उपलब्ध कराया गया। उन्होंने बताया कि बंदोबस्ती का परवाना के तहत जमीन उपलब्ध कराए गए लाभुकों का लागान भी फिक्स कर दिया गया है।

सीओ ने बताया कि ठाकुरगंज अंचल के विभिन्न पंचायतों को मिलाकर ऐसे भूमिहीनों को बंदोवस्ती का परवाना से संबंधित कागजात उपलब्ध कराए गए जो वर्षों से सरकारी जमीन पर रह रहे थे लेकिन उन्हें बंदोवस्ती का परवाना नहीं मिल सका था। जिस कारण सरकार की जमीन पर वर्षों से रह रहे ऐसे भूमिहीनों को आवास निर्माण हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना  सहित कई सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा था। अब इन भूमिहीन गरीब परिवारों को आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा। कहा कि यह परवाना महिलाओं को न केवल वासभूमि का कानूनी हक देता है, बल्कि उसे यह सबल भी बनाता है। जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर महसूस करती है। उन्होंने कहा कि पर्चा के जमीन को दूसरे के नाम से हस्तानांतरण करने का कोई नियम नहीं है, यह पूरी तरह से गैर कानूनी है। यदि कोई बंदोवस्ती की जमीन को  किसी के पास बिक्री अथवा हस्तानांतरण करता है तो वैसे लोगों का परवाना शीघ्र ही रद्द किया जाएगा। बंदोवस्ती के जमीनों का ट्रांस्फर नहीं किया जाता है।
इस मौके पर प्रखंड प्रमुख धनी लाल गणेश, प्रभारी अंचल निरीक्षक अजय कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी विजय कुमार सिंहा, अन्य अंचल कर्मी सहित संबंधित लाभुक मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *