Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज के आनंद मार्ग में मिलेंगे पुराने दोस्‍त तो ताजा होंगी पुरानी यादें, पांच सितंबर को होगा स्कूल का स्वर्ण जयंती समारोह।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज के प्रतिष्ठित और सबसे पुराने आनंद मार्ग जागृति स्कूल में पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूल के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह के साथ ही पूर्ववर्ती छात्र मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में है। इसमें विभिन्‍न क्षेत्रों में मुकाम हासिल कर चुके स्कूल के सौ से अधिक पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। आयोजन में पुराने दिनों की यादें गुदगुदाएंगी तो छात्रों को तराशने में शिक्षकों की भूमिका पर भी चर्चा होगी। आयोजन में सौ से अधिक पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं और 12 शिक्षकों की सहभागिता होगी। 

बताते चलें कि ठाकुरगंज की प्रति‍ष्ठित आनंद मार्ग जागृति स्कूल (एएमजेएस) 2022 के जुलाई माह में अपने स्‍थापना के 50वें वर्ष में प्रवेश कर ली है। यह सबके लिए गौरव की बात है। गोल्‍डेन जुबली ईयर के कारण यह आयोजन और ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण हो गया है। एएमजेएस के पूर्व छात्रों की ओर से अपनी प्रतिबद्धता और परोपकार व्यक्त करने का यह पहला बड़ा प्रयास है। इसमें शिक्षकों का अभिनंदन एवं सम्मान किया जाएगा। बीते हुए लम्हों को साझा किया जाएगा तो भविष्‍य के कार्यक्रमों पर भी विमर्श होगा। स्कूल के लिए नगर की करीब एक एकड़ बहुमूल्य भूमि दान देने वाले स्व श्रीकांत मंडल एवं स्कूल के संस्थापक सदस्य में से एक स्व पूरन महतो को स्मरण कर उनके परिजनों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे तथा स्कूल के एकमात्र प्रारंभिक वरिष्ठ शिक्षक रंजीत सरकार (इंग्लिश सर के नाम से विख्यात) को लाइफ टाइम योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उन शिक्षकों को याद किया जाएगा जो अब इस दुनियां में नहीं हैं। कार्यक्रम को भव्‍य बनाने में संस्‍थान के छात्रों के अलावा प्रबंधन समिति भी लगी हुई है। बलाई सिंह, संटू विश्वास, भानु प्रताप सिंह, सुभाष सिंह आदि शिक्षकों की उपस्थिति‍ इसमें होगी। बताया गया कि अस्सी के दशक के उत्तरार्ध से लेकर कुछ साल पहले तक के बैच के छात्र-छात्राएं इस आयोजन के लिए एक साथ आएंगे।

आयोजन को सफल बनाने के लिए आनंद मार्ग प्रचारक संघ के भुक्ति प्रधान सुमन भारती, चयन कुमार, जयदीप बनर्जी, राजा कुंड, सुलिप्तो कुंडू, विप्लब घोष, गोपाल राय आदि के नेतृत्‍व में समिति बनाई गई है। ये सभी विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं। इन्होंने अपनी आठवीं वर्ग तक की स्कूली शिक्षा आनंद मार्ग जागृति स्कूल से प्राप्त की है। आयोजन समिति विभिन्‍न कार्यक्रमों पर अपनी तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *