Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज के गुलशनभिट्टा गांव में खेल- खेल में गोली चला किशोर बालक का हत्यारोपी मो इम्तियाज ने कोर्ट में किया सरेंडर।

सारस न्यूज, किशनगंज।

कुर्लीकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलशनभिट्टा गांव में खेल-खेल में गोली चला अपने ही गांव के किशोर बालक की हत्या करने के आरोपी मो इम्तियाज ने किशनगंज न्यायालय में समर्पण कर दिया है। इस संबंध में कुर्लीकोट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खान ने बताया कि आरोपी की तलाश में कुर्लीकोट पुलिस लगातार छापेमारी में लगी हुई थी। पुलिसिया दबिश के कारण आरोपी ने शनिवार को न्यायालय में समर्पण किया है। बहुत जल्द कुर्लीकोट पुलिस आरोपी को रिमांड में लेने का प्रयास करेगी ताकि आरोपी के पास हथियार कहां से आया एवं वह किस परिस्थिति में गोली चलाई थी।

जिससे किशोर मो. फैयाज की मौत हो गई थी। ज्ञात हो कि विगत एक नवम्बर को दिन के 12 बजे हत्यारोपी मो इम्तियाज द्वारा गोली चलाने से मो दिलबहार आलम का 16 वर्षीय पुत्र मो फैयाज की मौत हो गई थी और किशोर बालक की हत्या की खबर से पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।

इस संबंध में मृतक के पिता मो. दिलबहार आलम ने लिखित शिकायत की थी। जिस पर कुर्लीकोट थाना में हत्यारोपी मो इम्तियाज पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था और इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश बना रही थी। पुलिसिया दबिश के कारण हत्यारोपी मो इम्तियाज ने व्यवहार न्यायालय किशनगंज में सरेंडर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *