ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत छैतल पंचायत के रूईधासा स्थित हसारत फुटबॉल मैदान में रविवार को विलेज चैंपियंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले सेमी फाइनल मैच में हिमानी क्लब नेपाल बनाम बीएमपी बॉयज कटिहार के बीच मुकाबला हुआ जिसमें हिमानी क्लब नेपाल ने रोमांचक मुकाबले में बीएमपी बॉयज कटिहार को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से पराजित किया।
मैच प्रारंभ होने से पूर्व आयोजन समिति अध्यक्ष जैकी अनवर, सचिव शोएब अहमद, कोषाध्यक्ष मो मुस्ताक आलम, प्रबंधक जावेद आलम, व्यवस्थापक वसीम अकरम, संचालक मो इमामुद्दीन, पूर्व खिलाड़ी परमजीत मंडल, पैक्स चेयरमैन मो अंजार आलम, कमल गणेश, मो लुकमान आदि ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस रोमांचक मुकाबले में निर्धारित समय के अंदर कोइ भी टीम एक भी 2 गोल नहीं दाग पाए। इसके उपरांत मैच रेफरी ने खेल के निर्णय लेने के लिए दोनों टीम को पेनाल्टी शूटआउट का निर्णय लिया। पेनाल्टी शूटआउट में हिमानी क्लब नेपाल ने बीएमपी बॉयज कटिहार की टीम को 5- 4 के अंतर से मैच जीत कर फाइनल मैच में अपना स्थान पक्का किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष जकी अनवर ने बताया कि आगामी 30 अक्टूबर को दुसरा सेमी फाइनल मैच रथखोला फुटबॉल एकेडमी नक्सलबाड़ी बनाम सिरजन क्लब बंचाभिट्ठा खोरीबाड़ी के बीच मुकाबला होगा। इसमें से जो टीम जीतेगी वह टीम फाइनल मैच के मुकाबले में अपना स्थान पक्का करेगी।
वहीं इस मुकाबले में मैच रैफरी के रुप में संजय कुमार सिंहा एवं लाइंस मैन विशाल राय व वैभव चौधरी तथा कॉमेंटेटर के रुप में जकी अनवर ने अपनी भूमिका निभाई। वहीं इस मैच को सफल बनाने में आयोजक समिति के सभी सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।
सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत छैतल पंचायत के रूईधासा स्थित हसारत फुटबॉल मैदान में रविवार को विलेज चैंपियंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले सेमी फाइनल मैच में हिमानी क्लब नेपाल बनाम बीएमपी बॉयज कटिहार के बीच मुकाबला हुआ जिसमें हिमानी क्लब नेपाल ने रोमांचक मुकाबले में बीएमपी बॉयज कटिहार को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से पराजित किया।
मैच प्रारंभ होने से पूर्व आयोजन समिति अध्यक्ष जैकी अनवर, सचिव शोएब अहमद, कोषाध्यक्ष मो मुस्ताक आलम, प्रबंधक जावेद आलम, व्यवस्थापक वसीम अकरम, संचालक मो इमामुद्दीन, पूर्व खिलाड़ी परमजीत मंडल, पैक्स चेयरमैन मो अंजार आलम, कमल गणेश, मो लुकमान आदि ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस रोमांचक मुकाबले में निर्धारित समय के अंदर कोइ भी टीम एक भी 2 गोल नहीं दाग पाए। इसके उपरांत मैच रेफरी ने खेल के निर्णय लेने के लिए दोनों टीम को पेनाल्टी शूटआउट का निर्णय लिया। पेनाल्टी शूटआउट में हिमानी क्लब नेपाल ने बीएमपी बॉयज कटिहार की टीम को 5- 4 के अंतर से मैच जीत कर फाइनल मैच में अपना स्थान पक्का किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष जकी अनवर ने बताया कि आगामी 30 अक्टूबर को दुसरा सेमी फाइनल मैच रथखोला फुटबॉल एकेडमी नक्सलबाड़ी बनाम सिरजन क्लब बंचाभिट्ठा खोरीबाड़ी के बीच मुकाबला होगा। इसमें से जो टीम जीतेगी वह टीम फाइनल मैच के मुकाबले में अपना स्थान पक्का करेगी।
वहीं इस मुकाबले में मैच रैफरी के रुप में संजय कुमार सिंहा एवं लाइंस मैन विशाल राय व वैभव चौधरी तथा कॉमेंटेटर के रुप में जकी अनवर ने अपनी भूमिका निभाई। वहीं इस मैच को सफल बनाने में आयोजक समिति के सभी सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।
Leave a Reply