Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज नगर क्षेत्र के ई – रिक्शा चालकों का डेटा बेस तैयार करने की कवायद शुरू, प्रत्येक ई- रिक्शा को उपलब्ध कराई जाएगी एक यूनिक आईडी।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज नगर क्षेत्र के 8 किमी परिधि में चलने वाले ई – रिक्शा चालकों का डेटा बेस तैयार करने की कवायद आरंभ कर दी गई है। इसी काम के लिए नगर पंचायत ठाकुरगंज में कार्यरत कनीय अभियंता कुदंन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है। जो ई – रिक्शा चालकों का डेटा बेस तैयार कर उन्हें नगर पंचायत प्रशासन द्वारा एक नंबर (आईडी) उपलब्ध करायेंगे। साथ ही इन्हें रूट का निर्धारण भी किया जाएगा कि वह किस क्षेत्र में यात्रियों का वहन कर सकते हैं।

इस संबंध में मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने बताया कि नगर ईओ कुमार ऋत्विक के साथ विचार विमर्श के बाद ई – रिक्शा चालकों का डेटा बेस तैयार करने का कदम उठाया गया है ताकि अप्रशिक्षित ई – रिक्शा चालकों के कारण भी जाम का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। ई – रिक्शा चालक नगर पंचायत ठाकुरगंज के क्षेत्र मे कितने है और उन्हे कहां पार्किंग की सुविधा दी जा सकती है। उन्हें ट्रैफिक नियमो की भी जानकारी दी जाएगी। इसीलिए गत दिनों ई – रिक्शा चालकों के साथ बैठक की गई थी ताकि उन्हें कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। डेटा बेस तैयार होने के कारण उन्हे पार्किंग की सुविधा दी जाएगी ताकि यत्र -तत्र अपने वाहन को लगाकर सवारी न उठाये। जिससे जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि नगर की 8 किलोमीटर की परिधि में चलने वाले ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन करने के साथ ही उन्हें आईडी जारी की जाएगी। चालकों का डाटा नहीं होने से हमेशा लोगों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बनी रहती थी। चालकों के सत्यापन और आईडी जारी होने के बाद लोग सुरक्षित होंगे।

बताते चलें कि पार्किंग व नियमों की जानकारी के अभाव में दर्जनों ई – रिक्शा चालक नगर के विभिन्न स्थानों पर सवारी लेने हेतू सड़क पर ही वाहन लगा देते हैं जिसके कारण वाहन चालको के साथ लोगो को आवागमन करने में कठिनाई व जाम का अब भी सामना करना पड़ रहा है। जबकि नगर पंचायत ठाकुरगंज द्वारा जाम से मुक्ति हेतू एक सुरक्षा एजेंसी से आधा दर्जन सुरक्षा प्रहरियों की नियुक्ति की गई है।

इस मौके पर उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद अमित सिन्हा, पार्षद प्रतिनिधि मनोज चौधरी आदि अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *