ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के दो अलग- अलग स्थानों में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की इस घटना से गृहस्वामियों में भय का माहौल देखा गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ नगर पंचायत ठाकुरगंज के वार्ड संख्या – पांच, आश्रमपाड़ा में सुब्रत लाहिड़ी उर्फ बिल्कू लाहिड़ी एवं वार्ड नं दो फाराबाड़ी क्लब फील्ड के समीप पंकज गुप्ता के घर में अज्ञात चोर लाखों रुपए के कीमती समान लेकर फरार हो गए।
गृहस्वामी सुब्रत लाहिड़ी ने बताया कि चोर रात के समय बड़ी चालाकी से घर में रखे सोने- जेवरात पर हाथ साफ करते हुए फरार हो गए। उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह 5 बजे मेरी पत्नी ने मुझे सूचना दी कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ है। छानबीन करने पर ज्ञात हुआ कि मेरे आवास में सुटकेश में रखा नगदी रुपया एवं जेवर आदि नहीं है, घर के अलमीरा, डैसिंग टेबल की जाँच करने पर ज्ञात हुआ कि उसके अंदर से भी सामानों की चोरी हुई है। सभी की जाँच करने पर ज्ञात हुआ कि मेरे घर से सोने की अंगूठी 4 अदद, सोने की बाली-3 अदद, सोने की चैन-2 अदद, कान की बाली-6 अदद एवं हीरे की अंगुठी-1 अदद (जो मेरी सास का है) सामग्री की चोरी हो गई है जिसका लिखित आवेदन सुब्रत लाहिड़ी ने ठाकुरगंज थाने में दी है।
वही दूसरी ओर पंकज गुप्ता के घर पर चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया और कीमती समान चोरी कर घर से लेकर फरार हो गए। पीड़ित पंकज गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह सुबह साढ़े आठ बजे अपने घर में अंदर घर के दरवाजे एवं बाहर गेट पर ताला लगा कर अपनी शिक्षिका पत्नी को उसके स्कूल छोड़ने छैतल पंचायत गए। जब 12 बजे मैने अपने घर में प्रवेश किया तो घर सारा समान बिखड़ा पड़ा हुआ था। तोड़फोड़ के साथ चोरों ने करीब दो लाख रुपए के जेवरात एवं 40 हजार नगद रूपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। तत्काल इसकी सूचना ठाकुरगंज थाना में दी गई।
वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिंमाशु ने बताया कि गृहस्वामियों द्वारा चोरी की सूचना दी गई है। ठाकुरगंज पुलिस जांच में जुटी हुई है। कई संदिग्धों से पुछताछ भी चल रही है। बहुत जल्द चोरों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के दो अलग- अलग स्थानों में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की इस घटना से गृहस्वामियों में भय का माहौल देखा गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ नगर पंचायत ठाकुरगंज के वार्ड संख्या – पांच, आश्रमपाड़ा में सुब्रत लाहिड़ी उर्फ बिल्कू लाहिड़ी एवं वार्ड नं दो फाराबाड़ी क्लब फील्ड के समीप पंकज गुप्ता के घर में अज्ञात चोर लाखों रुपए के कीमती समान लेकर फरार हो गए।
गृहस्वामी सुब्रत लाहिड़ी ने बताया कि चोर रात के समय बड़ी चालाकी से घर में रखे सोने- जेवरात पर हाथ साफ करते हुए फरार हो गए। उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह 5 बजे मेरी पत्नी ने मुझे सूचना दी कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ है। छानबीन करने पर ज्ञात हुआ कि मेरे आवास में सुटकेश में रखा नगदी रुपया एवं जेवर आदि नहीं है, घर के अलमीरा, डैसिंग टेबल की जाँच करने पर ज्ञात हुआ कि उसके अंदर से भी सामानों की चोरी हुई है। सभी की जाँच करने पर ज्ञात हुआ कि मेरे घर से सोने की अंगूठी 4 अदद, सोने की बाली-3 अदद, सोने की चैन-2 अदद, कान की बाली-6 अदद एवं हीरे की अंगुठी-1 अदद (जो मेरी सास का है) सामग्री की चोरी हो गई है जिसका लिखित आवेदन सुब्रत लाहिड़ी ने ठाकुरगंज थाने में दी है।
वही दूसरी ओर पंकज गुप्ता के घर पर चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया और कीमती समान चोरी कर घर से लेकर फरार हो गए। पीड़ित पंकज गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह सुबह साढ़े आठ बजे अपने घर में अंदर घर के दरवाजे एवं बाहर गेट पर ताला लगा कर अपनी शिक्षिका पत्नी को उसके स्कूल छोड़ने छैतल पंचायत गए। जब 12 बजे मैने अपने घर में प्रवेश किया तो घर सारा समान बिखड़ा पड़ा हुआ था। तोड़फोड़ के साथ चोरों ने करीब दो लाख रुपए के जेवरात एवं 40 हजार नगद रूपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। तत्काल इसकी सूचना ठाकुरगंज थाना में दी गई।
वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिंमाशु ने बताया कि गृहस्वामियों द्वारा चोरी की सूचना दी गई है। ठाकुरगंज पुलिस जांच में जुटी हुई है। कई संदिग्धों से पुछताछ भी चल रही है। बहुत जल्द चोरों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
Leave a Reply