गत दिनों ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में हुए आधा दर्जन चोरी कांडों का उद्भेदन करते हुए छह आरोपियों को किशनगंज कारा भेज दिया गया। वहीं कुर्लीकोट थाना क्षेत्र में भी एक चोरी कांड का उद्भेदन किया गया है। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिंमाशु ने बताया कि एसपी डॉ इनाम उल हक़ मेगनू के आदेश के आलोक में मेरे नेतृत्व में चोरी कांडो के उद्भेदन हेतू कुर्लीकोट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खान, पाठामारी आनंद कुमार, ठाकुरगंज पुलिस अधीनस्थ अधिकारी पुअनि कुदंन कुमार, पुअनि पूजा कुमारी, सअनि विपिन कुमार, सअनि विजय कुमार, सअनि विद्यासागर राय, सअनि विनोद राम, पुअनि रंजीत कुमार, ऑपरेटर मो अफरोज रेजा, चौकीदार उत्तम कुमार कर्मकार, गृह रक्षा वाहिनी मंगल किशोर राय एवं संतोष पासवान, चालक राजा कुमार सिंह एवं राजकुमार चौधरी की टीम गठित की गई थी। जिसके बाद तकनीक अनुसंधान संग सीसीटीवी फुटेज, आसूचना संकलन व लागातार छापेमारी के बाद ठाकुरगंज के छः व कुर्लीकोट के एक चोरी गृह भेदन कांडो का उद्भेदन किया गया है। उक्त कांडो में संलिप्त आरोपियों संजूर आलम, मंजूर आलम व मंजर आलम तीनों निवासी जामिनीगुड़ी थाना कुर्लीकोट, मो निराले एवं मुशर्फ निवासी बाधमारा (ठाकुरगंज) और अकरम हुसैन निवासी नूरी बस्ती आरोपियो को किशनगंज कारा भेजा गया है। इससे पूर्व एक आरोपी पूरन झा वार्ड नंबर 12 निवासी को भी किशनगंज कारा भेजा जा चुका है।
इन आरोपियो के पास से ठाकुरगंज कांड संख्या 24/23 में एक सीसीटीवी मोनिटर, कांड संख्या 26/23 में खुदरा 1250 रूपया, कांड संख्या 27/23 में पुराना कपड़ा, कांड संख्या 32/23 में एक आईफोन का मोबाईल, एवं कपड़ा 5 पीस, 35/23 में बटखारा 5 किग्रा व 20 किग्रा दो पीस, इंजन पार्टस, कांड संख्या 36/23 में वीडियोकॉन का एक एलईडी टीवी तथा कुर्लिकोट थाना कांड संख्या 95/22 में फुल इंजन पार्ट्स, 6 पीस सॉकरपाइप, हैंडल दो पीस, फूट रेस्ट 3 पीस एवं स्कूटर हैंडल 2 पीस बरामद किया गया है।
सारस न्यूज, किशनगंज।
गत दिनों ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में हुए आधा दर्जन चोरी कांडों का उद्भेदन करते हुए छह आरोपियों को किशनगंज कारा भेज दिया गया। वहीं कुर्लीकोट थाना क्षेत्र में भी एक चोरी कांड का उद्भेदन किया गया है। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिंमाशु ने बताया कि एसपी डॉ इनाम उल हक़ मेगनू के आदेश के आलोक में मेरे नेतृत्व में चोरी कांडो के उद्भेदन हेतू कुर्लीकोट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खान, पाठामारी आनंद कुमार, ठाकुरगंज पुलिस अधीनस्थ अधिकारी पुअनि कुदंन कुमार, पुअनि पूजा कुमारी, सअनि विपिन कुमार, सअनि विजय कुमार, सअनि विद्यासागर राय, सअनि विनोद राम, पुअनि रंजीत कुमार, ऑपरेटर मो अफरोज रेजा, चौकीदार उत्तम कुमार कर्मकार, गृह रक्षा वाहिनी मंगल किशोर राय एवं संतोष पासवान, चालक राजा कुमार सिंह एवं राजकुमार चौधरी की टीम गठित की गई थी। जिसके बाद तकनीक अनुसंधान संग सीसीटीवी फुटेज, आसूचना संकलन व लागातार छापेमारी के बाद ठाकुरगंज के छः व कुर्लीकोट के एक चोरी गृह भेदन कांडो का उद्भेदन किया गया है। उक्त कांडो में संलिप्त आरोपियों संजूर आलम, मंजूर आलम व मंजर आलम तीनों निवासी जामिनीगुड़ी थाना कुर्लीकोट, मो निराले एवं मुशर्फ निवासी बाधमारा (ठाकुरगंज) और अकरम हुसैन निवासी नूरी बस्ती आरोपियो को किशनगंज कारा भेजा गया है। इससे पूर्व एक आरोपी पूरन झा वार्ड नंबर 12 निवासी को भी किशनगंज कारा भेजा जा चुका है।
इन आरोपियो के पास से ठाकुरगंज कांड संख्या 24/23 में एक सीसीटीवी मोनिटर, कांड संख्या 26/23 में खुदरा 1250 रूपया, कांड संख्या 27/23 में पुराना कपड़ा, कांड संख्या 32/23 में एक आईफोन का मोबाईल, एवं कपड़ा 5 पीस, 35/23 में बटखारा 5 किग्रा व 20 किग्रा दो पीस, इंजन पार्टस, कांड संख्या 36/23 में वीडियोकॉन का एक एलईडी टीवी तथा कुर्लिकोट थाना कांड संख्या 95/22 में फुल इंजन पार्ट्स, 6 पीस सॉकरपाइप, हैंडल दो पीस, फूट रेस्ट 3 पीस एवं स्कूटर हैंडल 2 पीस बरामद किया गया है।
Leave a Reply