ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में विगत दो माह में हुए छः वारदातों (तीन छिनतई व तीन चोरी) के मामलों का ठाकुरगंज पुलिस ने उद्भेन करने में सफलता प्राप्त की हैं। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि चार जुलाई व 25 अगस्त को हुए छिनतई मामले में संयुक्त पुलिस टीम ने छिनतई के 60 व 33 हजार रूपये बरामद किए हैं।
एसपी डॉ एनामुल हक मेंगनू के आदेश के आलोक में कांडों के वादी व पीड़ित को 60 व 33 हजार रुपए दिए गए हैं। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरी व छिनतई की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी के आदेश के आलोक में एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में ठाकुरगंज प्रभारी थानाध्यक्ष कुदंन कुमार, कुर्लीकोट इकबाल अहमद खान, पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार, पीएसआई विपीन कुमार सिंह, अमित कुमार की एक एसआईटी टीम गठित की थी। जिसके बाद वैज्ञानिक अनुसंधान व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छिनतई के दोनों आरोपियों शक्ति व वीरू ग्वाला, ग्राम- झंझीपाड़ा फाटापोकुर, थाना राजगंज, जिला- दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) निवासी के रुप में पहचान हुई थी। उसके बाद रूपयो की बरामदगी व आरोपियो की गिरफ्तारी हेतू गठित पुलिस टीम बंगाल पुलिस के सहयोग से छापेमारी में लगी थी। बुधवार को देर संध्या आरोपियों के घर से ब्लाक रोड के समीप से 85 हजार रूपये की छिनतई में 60 हजार और मस्तान चौक के समीप से 45 हजार छिनतई में 33 हजार रूपया बरामद किया था। गुरूवार को कांडो के वादी को बरामद रूपयों को दिया गया।
विगत चार दिनों तीन छिनतई व तीन चोरी के मामलो का ठाकुरगंज पुलिस ने किया उद्भेदन:- विगत चार दिनो में एनएच में लूट व छिनतई के एक आरोपी को जेल भेजकर बीस हजार रूपये पुलिस ने बरामद किए थे। नगर में हुए दोनो छिनतई मामले में 93 हजार रूपये बरामद किए हैं। उसके अलावा छैतल पंचायत के राजा गांव चोरी किए रेंजर साइकिल की बरामदगी के साथ नियाज अस्पताल में चोरी हुए मोबाइल को भी बरामद किया था।विगत सोमवार को पावरहाउस स्थित दुकान से चोरी किए गए लैपटॉप के साथ एक आरोपी को भी पलासी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था।
सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में विगत दो माह में हुए छः वारदातों (तीन छिनतई व तीन चोरी) के मामलों का ठाकुरगंज पुलिस ने उद्भेन करने में सफलता प्राप्त की हैं। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि चार जुलाई व 25 अगस्त को हुए छिनतई मामले में संयुक्त पुलिस टीम ने छिनतई के 60 व 33 हजार रूपये बरामद किए हैं।
एसपी डॉ एनामुल हक मेंगनू के आदेश के आलोक में कांडों के वादी व पीड़ित को 60 व 33 हजार रुपए दिए गए हैं। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरी व छिनतई की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी के आदेश के आलोक में एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में ठाकुरगंज प्रभारी थानाध्यक्ष कुदंन कुमार, कुर्लीकोट इकबाल अहमद खान, पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार, पीएसआई विपीन कुमार सिंह, अमित कुमार की एक एसआईटी टीम गठित की थी। जिसके बाद वैज्ञानिक अनुसंधान व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छिनतई के दोनों आरोपियों शक्ति व वीरू ग्वाला, ग्राम- झंझीपाड़ा फाटापोकुर, थाना राजगंज, जिला- दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) निवासी के रुप में पहचान हुई थी। उसके बाद रूपयो की बरामदगी व आरोपियो की गिरफ्तारी हेतू गठित पुलिस टीम बंगाल पुलिस के सहयोग से छापेमारी में लगी थी। बुधवार को देर संध्या आरोपियों के घर से ब्लाक रोड के समीप से 85 हजार रूपये की छिनतई में 60 हजार और मस्तान चौक के समीप से 45 हजार छिनतई में 33 हजार रूपया बरामद किया था। गुरूवार को कांडो के वादी को बरामद रूपयों को दिया गया।
विगत चार दिनों तीन छिनतई व तीन चोरी के मामलो का ठाकुरगंज पुलिस ने किया उद्भेदन:- विगत चार दिनो में एनएच में लूट व छिनतई के एक आरोपी को जेल भेजकर बीस हजार रूपये पुलिस ने बरामद किए थे। नगर में हुए दोनो छिनतई मामले में 93 हजार रूपये बरामद किए हैं। उसके अलावा छैतल पंचायत के राजा गांव चोरी किए रेंजर साइकिल की बरामदगी के साथ नियाज अस्पताल में चोरी हुए मोबाइल को भी बरामद किया था।विगत सोमवार को पावरहाउस स्थित दुकान से चोरी किए गए लैपटॉप के साथ एक आरोपी को भी पलासी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था।
Leave a Reply