Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज प्रखंड के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं का उमड़ पड़ा सैलाब, श्री हरगौरी मंदिर में भक्तों का लगा लंबा तांता।

सारस न्यूज, किशनगंज।

सावन के अंतिम सोमवार को ठाकुरगंज नगर स्थित श्री हरगौरी मंदिर, श्रीराम जानकी मंदिर, त्रिमूर्ति मंदिर पावरहाउस सहित प्रखंड के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्री हरगौरी मंदिर में भक्तों का लंबा तांता लगा रहा। ठाकुरगंज बाजार परिसर की सभी सड़कें श्रद्धालुओं से पट गईं हैं। 10 हजार से अधिक  श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर जलाभिषेक किए सोमवार की भोर में मंगला आरती के बाद से ही भक्तों का हुजूम अर्धनारीश्वर के दर्शन और जलाभिषेक को उमड़ पड़ा। वहीं मंदिर परिसर में भक्त बड़े लयबद्ध होकर हर-हर महादेव, नम: पार्वते पतये हर-हर महादेव और हर-हर शंभू का गान कर रहे थे। श्रद्धालुओं के अंदर उत्साह भी दिख रहा है और सावन के अंतिम सोमवार को लेकर बाबा के प्रति अगाध श्रद्धा भी। मंदिर प्रशासन द्वारा शिवभक्तों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गई थी। वहीं श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने के लिए ठाकुरगंज पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। मंदिर के 200 मीटर परिक्षेत्र में कार, बाइक, स्कूटी, पब्लिक रिक्शा या ई-रिक्शा का संचालन पर प्रशासन द्वारा रोक लगा हुआ था। मगर, दिव्यांगों, बुजुर्गों और महिलाओं को मंदिर तक पहुंचाने के लिए ई-रिक्शा को अनुमति दी गई थी।

वहीं सावन की आखरी सोमवारी के मौके पर देर संध्या श्री हरगौरी मंदिर में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम ने शिवभक्तों पर ऐसा समा बांधा की मौके पर मौजूद तमाम महिला पुरुष बाबा भोल की भक्ति में सरोबार हो उठे, ज्यों ज्यों कार्यक्रम बढ़ता चला त्यों त्यों श्रद्धालुओं में भक्ति का माहौल बनता रहा। आखरी सोमवारी के मौके पर मंदिर कमिटी की ओर से संध्या पूजा अर्चना व शिवलिंग का श्रृंगार के उपरांत भजन संध्या का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में कानकी धाम के मशहूर गायक सुधीर कुमार व उनके साथ पधारे अन्य गायकों ने भक्ति गीतों ने एक से बढ़कर भक्ति संगीत का प्रस्तुति कर भक्तो को झूमने पर विवश कर दिया। भजन को सुनने के लिए नगर सहित दुर दराज देहाती इलाकों से भी बड़ी संख्या में शिवभक्त श्री हरगौरी मंदिर पहुंचे हुए थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में पुर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, संजय मोर, घनश्याम गाड़ोदिया, पार्षद अमित कुमार सिंहा, बिजली सिंह के साथ कमिटी के अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रह शांतिपूर्वक भजन संध्या के आयोजन में डटे रहे और बड़ी संख्या में शिवभक्त भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *