प्रखंड ठाकुरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत जिरनगछ में पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार की मौजूदगी में खरीफ की फसल का औसत उत्पादन निकालने के लिए क्रॉप कटिंग का कार्य कराया गया। इस मौके में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि प्रखंड की खरीफ फसल का औसत उत्पादन को निकालने के लिए पंचायतवार क्राप कटिंग का कार्य कराया जा रहा है। उत्पादन स्तर को जानने के लिए वरीय सांख्यकी पदाधिकारी पुर्णिया संतोष कुमार सिंह एवं किसान सलाहकार गालिब नश्तर फारूकी की मौजूदगी में रविवार को जिरनगछ पंचायत के धोकरपेट गाँव में किसान मो. नुरुला शमसी के खेत में धान की क्रॉप कटिंग की गयी। 10 गुणा 5 मीटर को घेरकर धान की फसल काटा गया। उसे थ्रेसरी कर तौला गया जिसमें लगभग 11 किलो 200 ग्राम का औसत निकला। उन्होंने बताया कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में क्रॉप कटिंग कर धान की तैयार फसल का आकलन किया जा रहा है। बारिश कम होने के कारण धान की उपज कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सभी ग्राम पंचायतों में लगातार क्राप कटिंग कराई जा रही है एवं क्राप कटिंग कराकर माप तौल करके फसल की उपज एवं क्षति का का औसत निकाला जाएगा। इसके माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर उपज का अनुमान प्रति हेक्टेयर ज्ञात किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कराई गई क्रॉप कटिंग के अनुसार धान की फसल सन्तोषप्रद नहीं है। प्रखंड क्षेत्र में मानसून की बारिश कम होने के कारण उपज बेहतर नहीं दिख रही है।
इस मौके पर वरीय सांख्यकी पदाधिकारी, पुर्णिया संतोष कुमार सिंह, किसान सलाहकार गालिब नश्तर फारूकी सहित स्थानीय किसान मुख्य रूप से मौजूद रहे।
सारस न्यूज, किशनगंज।
प्रखंड ठाकुरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत जिरनगछ में पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार की मौजूदगी में खरीफ की फसल का औसत उत्पादन निकालने के लिए क्रॉप कटिंग का कार्य कराया गया। इस मौके में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि प्रखंड की खरीफ फसल का औसत उत्पादन को निकालने के लिए पंचायतवार क्राप कटिंग का कार्य कराया जा रहा है। उत्पादन स्तर को जानने के लिए वरीय सांख्यकी पदाधिकारी पुर्णिया संतोष कुमार सिंह एवं किसान सलाहकार गालिब नश्तर फारूकी की मौजूदगी में रविवार को जिरनगछ पंचायत के धोकरपेट गाँव में किसान मो. नुरुला शमसी के खेत में धान की क्रॉप कटिंग की गयी। 10 गुणा 5 मीटर को घेरकर धान की फसल काटा गया। उसे थ्रेसरी कर तौला गया जिसमें लगभग 11 किलो 200 ग्राम का औसत निकला। उन्होंने बताया कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में क्रॉप कटिंग कर धान की तैयार फसल का आकलन किया जा रहा है। बारिश कम होने के कारण धान की उपज कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सभी ग्राम पंचायतों में लगातार क्राप कटिंग कराई जा रही है एवं क्राप कटिंग कराकर माप तौल करके फसल की उपज एवं क्षति का का औसत निकाला जाएगा। इसके माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर उपज का अनुमान प्रति हेक्टेयर ज्ञात किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कराई गई क्रॉप कटिंग के अनुसार धान की फसल सन्तोषप्रद नहीं है। प्रखंड क्षेत्र में मानसून की बारिश कम होने के कारण उपज बेहतर नहीं दिख रही है।
इस मौके पर वरीय सांख्यकी पदाधिकारी, पुर्णिया संतोष कुमार सिंह, किसान सलाहकार गालिब नश्तर फारूकी सहित स्थानीय किसान मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Leave a Reply