Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में अमृत सरोवर निर्माण कार्य को ले पहुंचे डीडीसी।

सारस न्यूज, किशनगंज।

आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर केंद्र सरकार द्वारा प्रखंड के सभी पंचायतों में अमृत सरोवर निर्माण को लेकर मंगलवार को देर शाम उप विकास आयुक्त मनन राम प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत पहुंचे। वहां उन्होंने वार्ड नंबर 8 स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप हो रहे अमृत सरोवर निर्माण का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मनरेगा कर्मियों को  निर्देश देते हुए योजना को यथाशीघ्र पूरा करने की बात कही। उक्त योजन के तहत चल रहे निर्माण कार्य से डीडीसी संतुष्ट दिखे और उन्होंने मौके पर मौजूद मनरेगा के पंचायत तकनीकी सहायक रविकांत से योजना की पूरी जानकारी ली। डीडीसी मनन राम ने बताया कि कार्य गुणवत्तापूर्ण हो और समय पर पूरा हो। इसलिए वे निरीक्षण के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी को इस सरोवर निर्माण को लेकर कई निर्देश दिए गए हैं। मौके पर मौजूद मुखिया अनुपमा देवी ने बताया कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में एक है। इस स्थान पर एक एकड़ सरकारी भूमि पर तालाब का निर्माण मनरेगा के तहत कराया जाना है। लगभग 10 लाख की राशि इस सरोवर निर्माण में खर्च किया जाना है। इसमें पार्क का निर्माण व झंडोत्तोलन स्थल का भी निर्माण किया जाना है। प्रखंड की यह पहली योजना है। जिसे शुरू कर दिया गया है। तीन माह के भीतर इस कार्य को पूरा कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मौके पर डीडीसी के अलावे पीटीए रविकांत, पंचायत रोजगार सेवक सुमन कुमार, मुखिया अनुपमा देवी, उपमुखिया रंजन साह आदि सहित स्थानीय ग्रामीण मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *