Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में आन-बान-शान से लहराया राष्ट्रीय तिंरगा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश भर में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नगर सहित प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास व धूमधाम से 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नगर क्षेत्र में राष्ट्रीय पर्व आयोजन समिति ठाकुरगंज द्वारा समयानुसार सूचीबद्ध सरकारी व गैर- सरकारी संस्थाओं में ध्वजारोहण कर आजादी का जश्न उत्साह पूर्वक मनाया गया।

इसी क्रम में हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी नागरिकों ने अपने घरों पर बढ़-चढ़ कर ध्वजारोहण किया। सर्वप्रथम 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय ठाकुरगंज में कार्यवाहक कमांडेंट अनुप रोबा कच्छप, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख धनी लाल गणेश, बीआरसी में बीईओ सुनैना कुमारी, आईसीडीएस कार्यालय में सीडीपीओ जीनत यासमीन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार, ठाकुरगंज क्लब ग्राउंड में मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी, ई किसान भवन में बीएओ राजेश कुमार, कस्टम ऑफिस में कस्टम अधीक्षक चंद्र किशोर, अवर निबंधन कार्यालय में अवर निबंधक मिथिलेश कुमार दास, अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय में पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, आदर्श थाना में थानाध्यक्ष मोहन कुमार, इंटर कॉलेज में प्रो. मो. फारूक निजाम, टीडीए में ताराचंद धानुका, रेलवे स्टेशन में एसएसएम मनीष कुमार, उपडाकघर में उप डाकपाल सत्यनारायण शर्मा, नपं कार्यालय में ईओ राजेश कुमार पासवान, रेलवे स्टेशन में एसएसएम मनीष कुमार, राजकीय रेल पुलिस में थानाध्यक्ष रामदयाल उरांव, जीआरपी में ओपी प्रभारी नवीन कुमार सहित सभी संस्थानों के बाद अंत में ऐतिहासिक मैदान में प्रातः10:40 को विधायक सऊद आलम की अनुपस्थिति में बीडीओ सह राष्ट्रीय पर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमित कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया। इस मौके पर गांधी मैदान ठाकुरगंज में आयोजित ध्वजारोहण समारोह में सभी स्कूलों के बच्चे सहित नगर के गणमान्य नागरिक मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *