Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में धूमधाम से मनाया गया अधिष्ठात्री माता शीतला का वार्षिक पूजनोत्सव, उमड़ी श्रद्धालु की भीड़।

सारस न्यूज, किशनगंज।

मंगलवार को विगत 67 वर्षों से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ठाकुरगंज नगर पंचायत के वार्ड नं. दो में अवस्थित माँ शीतला के मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ धूमधाम से अधिष्ठात्री माता शीतला का वार्षिक पूजनोत्सव मनाया। स्वामी विवेकानंद पूजा समिति के सदस्य लक्ष्मीकांत चौधरी, अरुण कुंडू, सुभाष सरकार, वार्ड पार्षद देवाशीष विश्वास, चन्दन दास, अमर सरकार आदि अन्य सदस्यों की अगुवाई में आयोजित शीतला माता वार्षिक पूजनोत्सव में माता के दर्शन को ले भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

आयोजन स्थल पर माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता दिनभर लगा रहा। शीतला माता की पूजा से सारा माहौल भक्तिमय हो गया। माँ की प्रतिमा का दर्शन कर श्रद्धालु मनवांछित फल प्राप्ति की कामना करते नजर आए। पूजा आयोजन समिति द्वारा पूजा करने के लिए आनेवाले सभी भक्तों के लिए भव्य पंडाल में बैठने एवं पंखे की व्यवस्था की गई थी। माता शीतला को महाभोग में खिचड़ी का भोग लगाया गया एवं श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। इससे पूर्व पुरोहित विमल चक्रवर्ती के द्वारा संयुक्त रूप से गाजे-बाजे एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दोपहर को पूजा आरम्भ की गई। मौके पर नगर की व्रती महिलाओं के साथ आसपास के कई गाँव की महिलाएं बड़ी संख्या में माँ की आराधना में जुटी रही जिसमें आस्था व श्रद्धा की स्पष्ट झलक दिखाई दे रही थी। अत्यधिक भीड़ रहने के कारण माँ की झलक पाने में लिए भक्त बेकरार रहे। इस दौरान महिलाओं ने दिनभर उपवास रखकर माँ शीतला की पूजा अर्चना की एवं पुष्पांजलि कर आशीर्वाद लिया।

पुरोहित विमल चक्रवर्ती ने बताया कि शीतला  माता चेचक रोग की भी अधिष्ठात्री मानी जाती है। शीतला माता की पूजा अर्चना से गाँव चेचक से सुरक्षित रहते है। माँ की भक्ति से सुख, शांति एवं समृद्धि आती है। ऐसी मान्यता है कि माता शीतला गदर्भ पर सवार होकर हाथ में झाड़ू और गले में नीम के पत्तों की माला पहनकर आती हैं। इसका तात्पर्य है शीतला माता को शीतलता, स्वच्छता, शांति और सौहार्द बहुत प्रिय है। इसका व्रत करने से मां शीतला संतान की आयु एवं सुख शांति के साथ साथ घर में धन बरसाती हैं। वहीं उक्त धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वामी विवेकानंद पूजा समिति, ठाकुरगंज के लक्ष्मीकांत चौधरी, देवाशीष बिश्वास, अरुण कुंडू, सुभाष सरकार, निर्मल घोष, चन्दन दास, सजन कुमार, अमर सरकार, बुचन राय, विजय बर्मन आदि ने अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *