प्रथम चरण के तहत आगामी 10 अक्टूबर को होने वाले नगर पंचायत ठाकुरगंज के नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 में शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। 12 वार्डों वाले नगर पंचायत ठाकुरगंज के लिए नगर स्थित प्रखंड मुख्यालय में ही नामांकन प्रक्रिया निर्धारित की गई हैं। 10 से 19 सितंबर तक होने वाले नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन नपं ठाकुरगंज के निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता मो अफाक अहमद के साथ सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुमित कुमार एवं सीओ ओमप्रकाश भगत प्रखंड कार्यालय में डटे रहे। पर पहले दिन कोई भी प्रत्याशी नामांकन जमा कराने नहीं पहुंचा। हालांकि कई भावी प्रत्याशी पहुंचे, वे फार्म लेने और नामांकन प्रक्रिया से संबंधित औपचारिकता जानकारी लेने के बाद वापस चले गए। वहीं नामांकन प्रक्रिया को सुलभ तरीके से क्रियान्वयन के लिए निर्वाचन कार्य में सहयोग करने के लिए प्रतिनियुक्त सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीडीपीओ जीनत यासमीन, मनरेगा के पीओ सुशील कुमार सिद्धू एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार सहित कोषांग से संबद्ध लिपिक व कर्मियों की तैनाती की गई थी। हालांकि शनिवार को सुबह से ही भावी प्रत्याशियों ने कार्यालय में पहुंचना शुरू कर दिया था। इन लोगों ने नामांकन को लेकर जानकारी जुटाई। पहले दिन लोगों ने फार्म लिया और फार्म के साथ लगाने वाले शपथ पत्र अन्य कागजात के संदर्भ में पूछताछ की। कार्यालय में दिन भर यही सिलसिला चलता रहा। वही नगर पंचायत के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता अफाक अहमद ने चुनाव कार्य में नियुक्त किये गए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दिया। इस मामले में भूमि सुधार उप समाहर्ता मो अफाक अहमद ने नामांकन टेबल में तैनात किये गए अधिकारियों को बारीकी से सभी कागजात की जांच करने की हिदायत दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि नॉमिनेशन कार्य 19 सितंबर तक चलेंगे। स्कूटनी 20 से 21 सितंबर, नाम वापसी 22 से 24 सितंबर तक, अभ्यर्थियों के नाम का प्रकाशन एवं चुनाव चिन्ह का आबंटन 25 सितंबर , मतदान 10 अक्टूबर तथा मतगणना 12 अक्टूबर को संपन्न होगी।
सारस न्यूज, किशनगंज।
प्रथम चरण के तहत आगामी 10 अक्टूबर को होने वाले नगर पंचायत ठाकुरगंज के नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 में शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। 12 वार्डों वाले नगर पंचायत ठाकुरगंज के लिए नगर स्थित प्रखंड मुख्यालय में ही नामांकन प्रक्रिया निर्धारित की गई हैं। 10 से 19 सितंबर तक होने वाले नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन नपं ठाकुरगंज के निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता मो अफाक अहमद के साथ सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुमित कुमार एवं सीओ ओमप्रकाश भगत प्रखंड कार्यालय में डटे रहे। पर पहले दिन कोई भी प्रत्याशी नामांकन जमा कराने नहीं पहुंचा। हालांकि कई भावी प्रत्याशी पहुंचे, वे फार्म लेने और नामांकन प्रक्रिया से संबंधित औपचारिकता जानकारी लेने के बाद वापस चले गए। वहीं नामांकन प्रक्रिया को सुलभ तरीके से क्रियान्वयन के लिए निर्वाचन कार्य में सहयोग करने के लिए प्रतिनियुक्त सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीडीपीओ जीनत यासमीन, मनरेगा के पीओ सुशील कुमार सिद्धू एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार सहित कोषांग से संबद्ध लिपिक व कर्मियों की तैनाती की गई थी। हालांकि शनिवार को सुबह से ही भावी प्रत्याशियों ने कार्यालय में पहुंचना शुरू कर दिया था। इन लोगों ने नामांकन को लेकर जानकारी जुटाई। पहले दिन लोगों ने फार्म लिया और फार्म के साथ लगाने वाले शपथ पत्र अन्य कागजात के संदर्भ में पूछताछ की। कार्यालय में दिन भर यही सिलसिला चलता रहा। वही नगर पंचायत के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता अफाक अहमद ने चुनाव कार्य में नियुक्त किये गए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दिया। इस मामले में भूमि सुधार उप समाहर्ता मो अफाक अहमद ने नामांकन टेबल में तैनात किये गए अधिकारियों को बारीकी से सभी कागजात की जांच करने की हिदायत दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि नॉमिनेशन कार्य 19 सितंबर तक चलेंगे। स्कूटनी 20 से 21 सितंबर, नाम वापसी 22 से 24 सितंबर तक, अभ्यर्थियों के नाम का प्रकाशन एवं चुनाव चिन्ह का आबंटन 25 सितंबर , मतदान 10 अक्टूबर तथा मतगणना 12 अक्टूबर को संपन्न होगी।
Leave a Reply