Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में नेशनल सेल्स एंड एजेंसी द्वारा नए स्वराज ट्रैक्टर शोरूम का हुआ उद्घाटन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

किसानों की प्रगति एवं खुशहाली तथा उनकी बेहतर सुविधा के लिए स्वराज ट्रैक्टर कंपनी संकल्पित है। 40 वर्षों से निरंतर किसानों की समस्याओं को अधिक से अधिक निराकरण कर लाभ पहुंचाने की दृष्टि से ही निर्माण किया जा रहा है। उक्त बातें ठाकुरगंज पेट्रोल पंप चौक में नेशनल सेल्स एजेंसी द्वारा स्थापित स्वराज ट्रैक्टर के भव्य शोरूम एवं वर्कशाप के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए प्रोपराइटर संजय कुमार गुप्ता ने कही।
उन्होंने बताया कि 15 एचपी से लेकर 65 एचपी तक के ट्रैक्टर किसानों की सेवा में उपलब्ध है। 963 मॉडल मार्केट में आ चुका है। किसानों को और अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए होम लोकेशन पर काम शुरू होगा जिससे किसानों को भागदौड़ न करनी पड़े और उनका समय बचे। मैकेनिक उनके घर पर ही जाकर सुविधा दें। किसानों की प्रगति कैसे हो इस पर स्वराज कंपनी लगातार चिंतन एवं मंथन कर रही है। शोरूम के मालिक संजय कुमार गुप्ता ने अपनी माता किरण गुप्ता, भाई उज्ज्वल गुप्ता, पत्नी पूजा गुप्ता एवं पुत्र उज्ज्वल गुप्ता के संग, वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर शोरूम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उज्ज्वल गुप्ता ने कहा कि स्वराज ट्रैक्टर को जो कंपनी में बनाते हैं, वह सभी मैकेनिक किसान के बच्चे हैं। इसके साथ ही अपनी श्रेणी में सबसे कम मेंटेनेंस और सबसे कम डीजल की खपत इस ट्रैक्टर में होती है। उन्होंने कहा कि भव्य शोरुम एवं आधुनिक वर्कशाप के उद्घाटन से इस क्षेत्र के किसानों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। इस मौके पर अपने परिजनों के साथ सभी आगंतुकों एवं कृषको को उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *