Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में पाए गए 19 नए कोरोना पॉजिटिव। प्रखंड में कोरोना संक्रमित की संख्या 41 तक पहुंची

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

प्रखंड ठाकुरगंज में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार मंगलवार को भी बनी रही। ठाकुरगंज में कोरोना की तीसरी लहर में मंगलवार को 18 एसएसबी के जवान सहित 19 लोग एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी पॉजिटिव को होम क्वारंटाइन कर दिया है। मंगलवार को ठाकुरगंज में करीब 300 लोगों का कोरोना जांच किया गया था। एसएसबी 19 वीं बटालियन ठाकुरगंज अंतर्गत क़ुर्लिकोर्ट बीओपी में जब पीएचसी ठाकुरगंज की टीकाकरण टीम जवानों को बुस्टर डोज देने के लिए गई तो बुस्टर डोज देने से पूर्व कैंप के सभी जवानों का रैपिड एंटीजन किट से कोरोना टेस्ट कराया गया। क़ुर्लिकोर्ट बीओपी में ही 16 एसएसबी जवान कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। शेष 02 एसएसबी जवान नावडूबा बीओपी के तथा एक स्थानीय नागरिक हैं। इससे पहले भी सोमवार को 22 लोगों में से 11 एसएसबी जवान, 07 पुलिस कर्मी, 03 अमीन सर्वेयर व एक एएनएम कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कोरोना इस महाविस्फोट से एसएसबी कैंप और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है।

इस संबंध में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक वसंत कुमार का कहना है कि बुस्टर डोज देने से पूर्व फ्रंटलाइन में काम करने वाले एसएसबी जवानों को एसएसबी कैंप में रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच की गई थी जिसमें 18 एसएसबी जवान पॉजिटिव पाए गए। अब प्रखंड ठाकुरगंज में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 41 तक पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा कि सभी कोरोना से संक्रमित जवानों व लोगों को होम क्वारंटाइन कराते हुए मेडिकल किट उपलब्ध कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *