मंगलवार को ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र भवन में मत्स्यजीवी सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष एवं मंत्री पद पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कार्य संपन्न हुआ। कड़ी सुरक्षा के बीच प्रखंड मुख्यालय में बंपर मतदान के दौरान कुल 350 मतदाताओं में से 288 सदस्यों ने अपने मतदान का प्रयोग किया जिसमें से 205 पुरुष एवं 83 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यानि 82.28 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
चुनाव के दौरान प्रखंड मुख्यालय परिसर में काफी भीड़ देखी गई। सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान में लगभग 11 बजे तक काफी तेज रफ्तार रहा और इस समय तक 50 फीसदी से अधिक लोग मतदान दे चुके थे परंतु उसके बाद भीड़ कम होने लगी। मतदान को लेकर वोटरों में खासा उत्साह देखा गया। निर्धारित समय से पूर्व ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गई थी। निर्धारित समय संध्या तीन बजे तक कुल 288 मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक के रुप में अररिया के जिला कल्याण पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह, निर्वाचन पदाधिकारी (स.स) सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस बल तैनात थे। आज मतगणना बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
वहीं इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि मत्स्यजीवी सहकारी समिति लिमिटेड के मतदान में अध्यक्ष पद पर चार तथा मंत्री पद के लिए पांच अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। मतदान का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से पूरा कर लिया गया।
बताते चलें कि पिछले मंगलवार को नाम वापसी का समय बीतने के बाद मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष पद पर मिट्ठू मुखिया, सुरज सहनी, जीवन मुखिया व सुनील कुमार सहनी तथा मंत्री पद पर विश्वनाथ मुखिया, दिलीप मुखिया, ज्योतिक सहनी, गनौर मुखिया तथा प्रेमलाल मुखिया मैदान में रहे।
सारस न्यूज, किशनगंज।
मंगलवार को ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र भवन में मत्स्यजीवी सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष एवं मंत्री पद पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कार्य संपन्न हुआ। कड़ी सुरक्षा के बीच प्रखंड मुख्यालय में बंपर मतदान के दौरान कुल 350 मतदाताओं में से 288 सदस्यों ने अपने मतदान का प्रयोग किया जिसमें से 205 पुरुष एवं 83 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यानि 82.28 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
चुनाव के दौरान प्रखंड मुख्यालय परिसर में काफी भीड़ देखी गई। सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान में लगभग 11 बजे तक काफी तेज रफ्तार रहा और इस समय तक 50 फीसदी से अधिक लोग मतदान दे चुके थे परंतु उसके बाद भीड़ कम होने लगी। मतदान को लेकर वोटरों में खासा उत्साह देखा गया। निर्धारित समय से पूर्व ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गई थी। निर्धारित समय संध्या तीन बजे तक कुल 288 मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक के रुप में अररिया के जिला कल्याण पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह, निर्वाचन पदाधिकारी (स.स) सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस बल तैनात थे। आज मतगणना बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
वहीं इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि मत्स्यजीवी सहकारी समिति लिमिटेड के मतदान में अध्यक्ष पद पर चार तथा मंत्री पद के लिए पांच अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। मतदान का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से पूरा कर लिया गया।
बताते चलें कि पिछले मंगलवार को नाम वापसी का समय बीतने के बाद मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष पद पर मिट्ठू मुखिया, सुरज सहनी, जीवन मुखिया व सुनील कुमार सहनी तथा मंत्री पद पर विश्वनाथ मुखिया, दिलीप मुखिया, ज्योतिक सहनी, गनौर मुखिया तथा प्रेमलाल मुखिया मैदान में रहे।
Leave a Reply