Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में हल्की बारिश से लाेगों को मिली राहत, किसानों में जगी आस।

सारस न्यूज टीम, ठाकुरगंज।

तीन पखवाड़े के बाद गुरुवार की रात्रि व शुक्रवार की अहले सुबह हुई हल्की बारिश व तेज हवा चलने के कारण कुछ घंटों के लिए लोगों को तपन वाली गर्मी से राहत मिली थी। लेकिन दस बजे से दोपहर तक पड़ने वाली तेज धूप से फिर लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा। हालांकि गुरुवार की अपेक्षा ठाकुरगंज का तापमान कम रहा है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहा। जबकि गुरुवार को तापमान 36 डिग्री था।

हल्की बारिश के कारण खेतों व नदियों, तलाबों में फिर से एक नई उर्जा का संचार होता प्रतीत हुआ। किसानों में रामलाल, बंशी, गिरधर, नागर, रसिक पंडित सहित अन्य का कहना था कि जन्माष्टमी से पूर्व वर्षा की कुछ बूंदों से किसानों में आस जगी है। गौरतलब है। कि विगत तीन पखवाड़े से पड़ने वाली गर्मी के कारण किसानों के खेतों में लगे धान की खेती प्रभावित हो रही है। पटवन में अधिक खर्च का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *