Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर बनने वाले फुट ओवर ब्रिज का निर्माण उपयुक्त स्थल पर करने की मांग को ले रेलवे अधिकारी से मिले मुख्य पार्षद।

सारस न्यूज, किशनगंज।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर बनने वाले फुट ओवर ब्रिज का निर्माण ठाकुरगंज नगर की आम जनता के जरूरत के हिसाब से उपयुक्त स्थल पर हो, इस संबंध में मंगलवार को नगर पंचायत ठाकुरगंज के मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल के नेतृत्व में नगर के वार्ड पार्षदगण एवं ठाकुरगंज रेलयात्री समिति के अधिकारियों ने ठाकुरगंज रेलवे के वरीय अनुभाग अभियंता (कार्य) रुपेश कुमार से मुलाकात कर अपनी बातों को रखा।

इस संबंध में मुख्य पार्षद सह ठाकुरगंज रेलयात्री समिति के संयोजक सिकंदर पटेल ने कहा कि ठाकुरगंज रेलवे लाइन नगर को दो हिस्सों में बांटती हैं पर ठाकुरगंज के लोगों को रेललाइन के आरपार आने – जाने के लिए न तो रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण हुआ है और न फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण। जिस कारण ठाकुरगंज प्रखंड के लोगों को रेल परिचालन के दौरान फाटक बंद होने से ठाकुरगंज नगर के एक तरफ से दूसरी तरफ जाने में काफी कठिनाई होती है। लोगों को जाम की समस्या से जुझना पड़ता हैं। अब जबकि अमृत भारत योजना के तहत ठाकुरगंज स्टेशन पर (फुट ओवर ब्रिज) एफओबी का निर्माण हो रहा है तो इस एफओबी का निर्माण प्लेटफार्म के दक्षिण हिस्से में इस प्रकार से होना चाहिए कि एफओबी का फायदा रेल यात्री के साथ ठाकुरगंज नगर सहित प्रखंड के आमलोगों को भमिल सके।

इस मौके पर ठाकुरगंज रेलयात्री समिति के अध्यक्ष बच्छराज नखत ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन में पुनर्विकास कार्य के दौरान 9.16 करोड़ की प्राक्कलित राशि से 12 मीटर चौड़ा नया फुट ओवर ब्रिज का भी निर्माण कार्य कराया जाएगा। जिसकी निविदा कार्य पूर्ण हो चुका है एवं कार्य प्रारंभ हेतु पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शिलान्यास कार्य भी हो गए हैं। बच्छराज नखत ने कहा कि ठाकुरगंज शहर को रेल लाइन दो हिस्सों में बांटती हैं जिस कारण एक हिस्से के लोगो को दूसरी तरफ जाने के लिए रेल लाइन अथवा रेल फाटक पास करना मज़बूरी हो जाती हैं । इस रेलखंड पर लगातार ट्रेनों के परिचालन के कारण रेलगेट बंद रहता है और जब ट्रेन गुजरने के बाद रेल फाटक खुलती हैं तो आमलोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ता है। यदि उक्त योजना के तहत पारित एफओबी का निर्माण स्टेशन के दक्षिणी छोर में स्थित हनुमान मंदिर के बगल से और पूर्वी हिस्से में मछली हट्टी के पास की जाए तो ठाकुरगंज के बड़ी आबादी को सहुलियत होगी।
वहीं इस मौके पर वार्ड पार्षद अमित कुमार सिन्हा व देवाशीष विश्वास, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शंभु राय, प्रदीप साह, अनिल साह व मनोज चौधरी के अलावे भाजपा जिला महामंत्री बिजली प्रसाद सिंह अमृत मंडल, गोपेश यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *