Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर बनने वाले फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के स्थल चयन को ले मुख्य पार्षद ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शनिवार को ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर बनने वाले फुट ओवर ब्रिज के स्थल चयन को ले मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने कटिहार डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार को ज्ञापन सौंपा। डीआरएम गलगलिया – अररिया न्यू बीजी रेल परियोजना के तहत तक चल रही निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण करने ठाकुरगंज पहुंचे थे। इसी दौरान मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने अमृत भारत स्टेशन योजना में चयनित ठाकुरगंज स्टेशन के सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान ठाकुरगंज स्टेशन पर बनने वाले फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) को उचित स्थान पर निर्माण के लिए पत्र दिए।

इस संबंध में मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने डीआरएम से अनुरोध करते हुए कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना में चयनित ठाकुरगंज स्टेशन के सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान ठाकुरगंज स्टेशन पर एफओबी के बनने का प्रस्ताव है जो पूर्व में स्टेशन के दक्षिण हिस्से में बनना था लेकिन नक्शे में हुए फेरबदल के बाद इस एफओबी का स्थल परिवर्तन होने की जानकारी मिल रही है। उन्होंने कहा कि स्थल परिवर्त्तन किए जाने से एफओबी का नया स्थल केवल रेल यात्रियों के लिए फायदेमंद हो सकता है। ठाकुरगंज की आम जनता को इस नये प्रस्तावित एफओबी से कोई फायदा नहीं उठा पाएगी। उन्होंने बताया कि रेल लाइन ठाकुरगंज शहर को दो हिस्सों में बांटती है। नगर के पूर्वी हिस्से में छह वार्ड और पश्चिम हिस्से में भी छह वार्ड अवस्थित है। ऐसे में नगर के निवासियों को एक छोर से दूसरे छोर आना- जाना लगा रहता है लेकिन ठाकुरगंज नगर में न तो आरओबी है ओर न ऐसा एफओबी जो शहर के दोनों हिस्से को कनेक्ट करते हुए प्लेटफार्म को भी कनेक्ट करें।

उन्होंने डीआरएम से जनहित में निर्णय लेते हुए एफओबी का निर्माण ऐसे स्थल पर करने का आदेश दिया जाए जिससे रेलवे पटरी को पार करने के दौरान ठाकुरगंज नगर सहित सभी राहगीरों को उक्त एफओबी लाभ मिल सके।

बताते चलें कि अमृत भारत स्टेशन योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। अमृत भारत स्टेशन के तहत रेल प्रमंडल कटिहार अंतर्गत चिन्हित रेलवे स्टेशनों में ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण किया जाना है। इसके तहत रेलवे स्टेशन रोड को चौड़ा, पैदल मार्ग बनाना, पार्किंग एंव समुचित प्रकाश की सुविधा आदि यात्रियों की सुविधा का विकास करना शामिल हैं। इसी क्रम में कटिहार रेल प्रमंडल की इंजीनियरिंग विभाग की ओर से 9.16 करोड़ की प्राक्कलित राशि से ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन में 12 मीटर चौड़ा नया फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य कराया जाना है जिसकी निविदा कार्य भी पूर्ण कर ली गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *