Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज – श्री राम पासवान को दी गयी विदाई. नए बी डी ओ श्री सुमीत कुमार का स्वागत.

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

आज वार्ड नम्बर 01 में आयोजित समारोह में ठाकुरगंज के गणमान्य लोगों द्वारा पुर्व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री राम पासवान को विदाई दी गयी, और साथ ही नए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री सुमीत कुमार का भव्य स्वागत किया गया।

प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में गुरुवार के अपराह्न में विदाई सह स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रजिया सुल्ताना अंसारी ने की। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों, जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं, प्रखंड स्तर पर संचालित विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने परम्परा के अनुसार माला पहनाकर,बुके देकर तथा शॉल पहनाकर निवर्तमान बीडीओ श्रीराम पासवान को नम आंखों से विदाई दी एवं नए बीडीओ सुमित कुमार का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उक्त समारोह के मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी सेवा में आने एवं जाने का क्रम लगा ही रहता है। लेकिन अच्छे कार्य करने वाले सदा याद किए जाते हैं।तीन साल के कार्यकाल में पूर्व बीडीओ श्रीराम पासवान ने जो काम किया वह प्रशंसनीय है। उनके कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है। लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विदाई दी। साथ ही नए बीडीओ सुमित कुमार के बारे में वक्ताओं ने कहा कि इनसे लोगों को काफी उम्मीदें हैं। फरियादियों को न्याय एवं आमजनों की सेवा की व्यवस्था बहाल रखकर लोगों की उम्मीदों पर खड़ा उतरेंगे।

कार्यक्रम में मंच संचालन जदयू नेता मो निजामुद्दीन ने किया। इस मौके पर सीओ ओमप्रकाश भगत, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष तरुण सिंह,मुखिया मोहन लाल सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि अब्दुल बारी,मुखिया प्रतिनिधि मो शौकत अली, मुन्ना सिंह, श्रीलाल राय,सिकन्दर पटेल सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारी व प्रखंड सह अंचल कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *