Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम ने किया अररिया-गलगलिया रेलवे लाइन की अधिग्रहित भूमि का निरीक्षण, फूड प्रोसेसिंग प्लांट के चिन्हित निजी जमीन का किया स्थलीय निरीक्षण।

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

ठाकुरगंज के पौआखाली थाना अंतर्गत ताराबाड़ी के नजदीक निर्माणाधीन न्यू रेलवे जीबी लाइन के समीप अवस्थित कब्रिस्तान सर्व साधारण आम की भूमि पर से रेलवे लाइन गुजरना है। जिसके निर्माण कार्य में विगत कई माह से स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अवरोध उत्पन्न किया जा रहा था। मामले को लेकर जिलाधिकारी किशनगंज काफी सख्त है।

उल्लेखनीय है कि पंचायत पौआखली अंतर्गत थाना नंबर 221 ताराबारी, खाता नंबर 604 बिहार सरकार सर्व साधारण किस्म जमीन का कब्रिस्तान खेसरा 140, 141, 142, 143, 144 कुल रकबा 0.39 डिसमिल (लगभग) न्यू जीबी रेलवे लाइन अररिया-गलगलिया के निर्माण हेतु चिन्हित है। रविवार पूर्वाह्न 11 बजे उक्त स्थल का निरीक्षण हेतु डीएम, श्रीकांत शास्त्री ठाकुरगंज पहुंचे। विवाद के मद्देनजर स्थलीय निरीक्षण जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने किया। इनके साथ अनुमंडल पदाधिकारी, जिला भू -अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी ठाकुरगंज, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी ठाकुरगंज, राजस्व पदाधिकारी ठाकुरगंज के साथ साथ रेलवे के पदाधिकारियो की उपस्थिति रही।

सभी पदाधिकारियों द्वारा मौके पर स्थानीय ग्रामीणों समेत उपस्थित पूर्व मुखिया प्रतिनिधि पौआखाली, अहमद हुसैन उर्फ लल्लु एवं अन्य से बातचीत कर समस्या का निराकरण किया गया और प्रोजेक्ट को निर्बाध जारी रखने का निर्देश दिए। साथ ही, साथ रेलवे के पदाधिकारियों को निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दे दिया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा ठाकुरगंज अंतर्गत थाना क़ुर्लिकोट अंतर्गत फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट के लिए चिन्हित निजी जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं उपस्थित पदाधिकारियों को विवाद के समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। मालूम हो कि मौजा चुरली थाना 14, रैयती जमीन, जिसमे डीड नंबर 3155 और 3156 कुल 206.5 डिसमिल जमीन का मामला है, जमीन क्रेता विकास कुमार हैं। उनकी जमीन खाता 113, खेसरा 61 और 62 जहां फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगना है। वहां माघो और उनके वंशावली और अन्य चार पांच लोगो द्वारा कथित रूप से जमीन का विवाद उत्पन्न करने एवं रंगदारी का मामला का मुद्दा लाया गया। जिलाधिकारी ने कुर्लीकोट थानेदार एवं ठाकुरगंज अंचल आधिकारी को निर्देश दिया गया कि मामला का गहन छानबीन करके शीघ्र समाधान किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *