Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नगर निकाय चुनाव को ले ठाकुरगंज पुलिस ने एसएसबी के साथ संयुक्त रूप से निकाली फ्लैग मार्च।

सारस न्यूज, किशनगंज।

नगर निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को ठाकुरगंज पुलिस ने 19वीं वाहिनी एसएसबी ठाकुरगंज के साथ फ्लैग मार्च निकाल शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने का आग्रह किया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व किशनगंज के अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अनवर जावेद अंसारी ने की। नगरपालिका निर्वाचन 2022 के तहत प्रथम चरण में आगामी 18 दिसंबर को ठाकुरगंज नगर निकाय चुनाव को लेकर किशनगंज पुलिस ने फ्लैग मार्च कर असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश देना शुरू कर दिया है। इस क्रम में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि किशनगंज पुलिस शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालो से पुलिस सख्ती से निपटेगी। एसडीपीओ ने ठाकुरगंज के मतदाताओं से कहा कि वे निर्भीक होकर बिना किसी दबाव के अपना मतदान करें। प्रशासन द्वारा चुनाव को निष्पक्ष पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने को लेकर तमाम प्रबंध पूर्ण किए जा चुके हैं।

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सभी निर्भीक होकर मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए भारी मतदान करें। किशनगंज पुलिस सदैव आपके सुरक्षा में तैनात रहेगी। एसडीपीओ ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोग को असामाजिक तत्व की जानकारी मिलते ही इसकी सूचना पुलिस को दें। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत  क्षेत्र के विभिन्न बूथों और बाजार में पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की गई है एवं चुनाव आयोग के गाइडलाइन पर कार्य किया जा रहा है।

यह फ्लैग मार्च आदर्श थाना ठाकुरगंज थाना परिसर से निकलते हुए मेन रोड, मस्तान चौक, ठाकुरगंज बाजार सहित नगर के अन्य मुख्य मार्गों से होते हुए अंत में थाना परिसर में समाप्त हुई। इस मौके पर ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिंमाशु, कुर्लीकोट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खान, पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार, पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार, सुखानी थानाध्यक्ष विजय कुमार पासवान, जियापोखर थानाध्यक्ष संजना प्रसाद, प्रशिक्षु  सब इंस्पेक्टर जितलेश कुमार, सअनि विपिन कुमार, विजय सिंह आदी सहित एसएसबी के अधिकारी व जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *