Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नगर निकाय ठाकुरगंज में चुनाव को ले मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री का किया गया वितरण।

सारस न्यूज, किशनगंज।

आगामी 18 दिसंबर को होने वाले नगर पंचायत ठाकुरगंज चुनाव को लेकर नगरपालिका निर्वाचन 2022 के तहत प्रथम चरण में सभी तरह की प्रशासनिक तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में अवस्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र भवन में मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान सभी मतदान कर्मियों का योगदान कराया गया एवं कर्मियों के बीच चुनाव सामग्री का वितरण किया। मतदान सामग्री लेने के उपरांत सभी चुनाव कर्मी विश्राम टेंट में बैठकर सभी सामग्री को मिलाकर बूथ के लिए प्रस्थान किया। इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी (नप) सह एडीएम प्रमोद कुमार राम ने बताया कि मतदान कराने की तैयारी अंतिम चरण में है। सभी कर्मियों को मतदान संबंधी सामग्री देकर बूथ के लिए प्रस्थान करा दिया गया है। आरओ प्रमोद कुमार राम ने बताया कि नगर निकाय ठाकुरगंज में 19 बूथों के लिए पीओ, पी-1, पी-2,पी-3 ए, बी, सी स्तर के 114 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है और कई कर्मियों को सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने  कहा कि किसी के प्रलोभन में नहीं आएं। बूथों के नजदीक आपके कई पहचान वाले लोग मिलेंगे जिनके यहां नहीं जाना है। यदि कोई कर्मी ऐसा करते पाया गया तो उस पर दंडात्मक और विभागीय कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।

बताते चलें कि बिहार नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 स्वच्छ, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित नगर पंचायत ठाकुरगंज के सभी 12 वार्डों के लिए 5 चलंत मतदान केंद्र सहित 19 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। नगर पंचायत ठाकुरगंज के वार्ड नंबर 1 में प्राथमिक विद्यालय लोधाबाड़ी गांधीनगर उत्तर भाग तथा दक्षिण भाग, वार्ड नंबर 2 में उच्च विद्यालय ठाकुरगंज उत्तर भाग एवं दक्षिण भाग, वार्ड नंबर 3 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेंगमारी उत्तर भाग एवं दक्षिण भाग, वार्ड नंबर 4 में नया प्राथमिक विद्यालय भीमवालीस उत्तर भाग एवं दक्षिण भाग, वार्ड नंबर 5 में कन्या प्राथमिक विद्यालय फाड़ाबाड़ी दक्षिण भाग एवं पूरब भाग, वार्ड नंबर 6 में आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 132 भातढाला, वार्ड नंबर 7 में मदरसा इसलाहुल मुसलमीन उत्तर भाग एवं दक्षिण भाग, वार्ड नंबर 8 में ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन के पूरब सड़क किनारे मल्लाहपट्टी के पास चलंत मतदान केंद्र, वार्ड नंबर 9 में सूबा बाई कन्या मध्य विद्यालय, वार्ड नंबर 10 में राजस्व कचहरी बिहार सरकार भूमि  के मध्य भाग में चलंत मतदान केंद्र, वार्ड नंबर 11 में मस्तान चौक ठाकुरगंज के उत्तर मुख्य सड़क किनारे सरकारी भूमि में चलंत मतदान केंद्र उत्तर भाग एवं दक्षिण भाग तथा वार्ड नंबर 12 में राजस्व कचहरी बिहार सरकार भूमि के उत्तर- पूरब भाग पर चलंत मतदान केंद्र बनाए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए एक हजार मतदाता पर एक मतदान केंद्र बनाए गए है। मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी की स्थिति में राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमोदन लेते हुए पिछले चुनाव की तुलना में इस बार सात अतिरिक्त सहायक मतदान बनाए गए हैं। वार्ड नं. एक, दो, तीन, चार, पांच, सात एवं ग्यारह में एक हजार से अधिक मतदाता होने के कारण एक भवन या स्थल एक -एक अतिरिक्त मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है। उपयुक्त सरकारी भवन न होने की स्थिति में वार्ड नंबर आठ, दस, ग्यारह एवं बारह में अस्थाई रूप से चलंत मतदान केंद्र बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *