Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नये वर्ष में ठाकुरगंज को मिली नयी सौगात, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत ठाकुरगंज स्टेशन का होगा आधुनिकीकरण, कटिहार रेल मंडल के 15 रेलवे स्टेशनों को किया गया है नामित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

रेल मंत्रालय ने इस नये वर्ष 2023 में 1000 से अधिक मध्यम स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना नाम की एक नई योजना विकसित की है, इस योजना के तहत किफायती तरीके से स्टेशनों का आधुनिकीकरण शुरू करने की योजना है जहां जरूरत के हिसाब से मंडल रेल प्रबंधक चरणबद्ध तरीके से आधुनिकीकरण के कार्यों पर विचार करेंगे। जिसमें कटिहार रेल मंडल अंतर्गत ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन को नामित किया गया है। स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए उक्त योजना में ठाकुरगंज का चयन होना ठाकुरगंजवासियों को नए साल में एक नई सौगात के रूप में मिली है। इसके अलावा कटिहार रेल मंडल में ठाकुरगंज सहित कुल पंद्रह प्रमुख स्टेशनों को चयनित किया गया है। इस योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों की मास्टर प्लान तैयार करना और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए चरणों में मास्टर प्लान का कार्यान्वयन करना है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए एनएफ रेलवे के मुख्य जन संपर्क पदाधिकारी सब्यसांची ने बताया कि रेलवे की इस नई योजना के तहत ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन सहित चयनित सभी स्टेशनों पर 10 से 20 करोड़ रुपये का निवेश होगा और काम एक साल या अधिकतम डेढ़ साल में पूरा किया जाएगा। योजना के अनुसार कटिहार रेल मंडल के 15 स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह योजना वर्तमान में चल रहे स्टेशन पुनर्विकास कार्यक्रम के तहत 200 बड़े स्टेशनों के नवीनीकरण की रेलवे की महत्वाकांक्षी योजना के अतिरिक्त है। 200 रेलवे स्टेशनों को भी विश्व स्तरीय सुविधाओं से संपन्न करने की योजना बनाई है, जिसमें कटिहार रेल मंडल अंतर्गत न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। अब ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन की नए सिरे से डिजाइन तैयार कर मास्टर प्लान बनाया जाएगा।

मिलने वाली सुविधाएं:-
सीपीआरओ सब्यसांची दे ने बताया कि इस उद्देश्य के लिए मंडल रेल प्रबंधक, कटिहार के द्वारा एक विशेष कोष निर्धारित किया जाएगा। योजना के अनुसार इसका उद्देश्य रेलवे स्टेशनों मास्टर प्लान तैयार करना और न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं सहित अन्य सुविधाओं को बढ़ाना है। इस योजना में स्टेशन में नए भवनों के निर्माण से आम तौर पर बचने की कोशिश होगी, हालांकि इस पर डीआरएम को निर्णय लेने का अधिकार होगा। ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण में सड़कों को चौड़ा करने, अवांछित संरचनाओं को हटाने, उचित रूप से डिज़ाइन किए गए साइनेज, समर्पित पैदल मार्ग, अच्छी तरह से नियोजित पार्किंग क्षेत्र और बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही रूफटॉप प्लाजा बनेगा।गिट्टी रहित ट्रैक बनेगा। नेट की 5जी कनेक्टिविटी की व्यवस्था कर मुफ्त वाई फाई की सुविधा दी जाएगी। स्टेशन के प्लेटफार्मों पर जल निकासी सुविधाओं में सुधार किया जाएगा, जिसमें नालियों को सौंदर्यपूर्ण रूप से डिजाइन किया जायेगा। इसके अलावे वेटिंग रूम, प्लेटफॉर्म, रिटायरिंग रूम और कार्यालयों में मौजूदा फर्नीचर की समीक्षा की जाएगी। यदि आवश्यकता होती है, तो इसे अधिक आरामदायक और टिकाऊ बनाने के लिए फर्नीचर को बदल दिया जाएगा। दिव्यांगजन की जरूरतों को पूरा करने के लिए रेलवे स्टेशनों में सुविधाएं होंगी। दिव्यांगजनों के लिए सभी श्रेणियों के स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में शौचालय उपलब्ध कराए जाएंगे। फंडिंग की उपलब्धता और मौजूदा संपत्तियों की स्थिति के आधार पर धीरे-धीरे स्थायी और पर्यावरण के अनुकूल समाधानों की ओर शिफ्ट होने के प्रयास किए जाएंगे।

कटिहार रेल मंडल अंतर्गत 15 रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प:-
एनएफ रेलवे के सीपीआरओ सब्यसांची दे ने बताया कि ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन सहित कटिहार रेल मंडल के किशनगंज, बारसोई, मालदा कोर्ट, समसी, कुमेदपुर, सालमारी, लाभा, कलियागंज, हल्दीबाड़ी, भालुका रोड, अलुआबाड़ी रोड, जलपाईगुड़ी, दालकोला एवं हरिश्चंद्रपुर रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *