Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नागरिक कल्याण कार्यक्रम तहत एसएसबी ने 240 किसानों को कृषि उपकरण यंत्र किया वितरण।

सारस न्यूज, किशनगंज, शशि कोशी रोक्का।

ठाकुरगंज:-19वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज द्वारा विभिन्न नागरिक कल्याण कार्यक्रमों एवं कौशल विकास प्रशिक्षण का समापन समारोह का आयोजन।19 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज द्वारा विभिन्न नागरिक कल्याण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।मधुकर अमिताभ कमान्डेंट 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज और चितरंजन कुमार प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक किशनगंज द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।

सर्वप्रथम कार्यक्रम के दौरान मधुकर अमिताभ कमांडेंट 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम में उपस्थित राजकीय पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य चितरंजन कुमार प्रो.उमेश कुमार, उपस्थित समस्त शिक्षकगण, मीडियाकर्मी, सीमान्त क्षेत्र से आये किसानों, छात्र छात्राओं, हॉउस वायरिंग और वेल्डिंग प्रशिक्षण प्राप्त किये छात्रों तथा हमारे अधिकारीगणों एवं बहादुर जवानों का तहे दिल से हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन किया।उन्होंने बताया कि वाहिनी अपने बल के उद्देश्य (सेवा,सुरक्षा, बंधुत्व) पर निरंतर कार्य करते हुए प्रत्येक वर्ष विभिन्न प्रकार के नागरिक कल्याण कार्यक्रम एवं कौशल विकास प्रशिक्षण करवातीं रहती हैं।

पिछले वर्ष भी 25 किसानो के लिए कृषि कॉलेज
अर्राबाडी किशनगंज मे जैविक कृषि प्रशिक्षण, ग्रामीण किसानों हेतु कृषि उपकरण,निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर, पशु चिकित्सा शिविर, सीमान्त क्षेत्र के बच्चों हेतु खेलकूद का सामान, स्कूलों में बच्चों की सुविधा हेतु डेस्क बैंच तथा जल संग्रह हेतु पानी टंकी का वितरण सफलता पूर्वक किया गया, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग काफी लाभान्वित हुए।

इस वर्ष भी वाहिनीं के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 30 बच्चों का 30 दिवसीय कम्प्युटर प्रशिक्षण कराया गया है, और सीमांत क्षेत्र के दिव्यांगजनों हेतु ट्राई साईकिल का भी वितरण किया गया है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप अपने नजदीकी एसएसबी कैम्प से सहायता ले सकते है और कौशल विकास प्राप्त किए छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामना दिया।

इसी क्रम में वाहिनी मुख्यालय में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 240 किसानों को कृषि उपकरण यंत्र,106 सीमांत क्षेत्र के छात्र छात्राओं को सोलर लैम्प (सोलर पैनल के साथ),एवं कौशल विकास प्रशिक्षण (हॉउस वायरिंग और वेल्डिंग)प्राप्त किये छात्रों को प्रमाण पत्र और इलेक्ट्रिकल टूल किट का वितरण भी किया गया।

इस कार्यक्रम से 80 गाँवों के लोग लाभान्वित होंगे।इसके पश्चात पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य चितरंजन कुमार द्वारा उनके यहाँ प्रशिक्षण प्राप्त किये बच्चों के उज्ज्व्वल भविष्य की कामना की। रविकांत द्विवेदी, उप कमान्डेंट 19वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट (संचार),सुनील कुमार, सहायक कमांडेंट, चतुर सिंह, निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय, निरीक्षक विजेंदर कुमार, निरीक्षक शंकर कुमार मंडल,उप निरीक्षक दिनकर कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक नरेश कुमार, उपनिरीक्षक रंगीला राम, मुख्य आरक्षी गणेश दत्त, मुख्या आरक्षी संदीप कुमार एवं अन्य बल कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *