Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पंजाब कमाने गए ठाकुरगंज के मो जाहरुल हक का हार्ट अटैक से हुई मृत्यु। रिश्तेदारों के सहयोग से शव को एम्बुलेंस से लाया जा रहा है ठाकुरगंज

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

पंजाब राज्य के कपूरथला (जालंधर) कमाने गए ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के दुधौंटी ग्राम पंचायत के वार्ड नं 10 के स्कूल टोला दुधौंटी के मो जाहरुल (40 वर्ष ) की रविवार की देर रात हृदय गति रुक जाने से असामायिक मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक सुबह जब वह अपने कमरे से ड्यूटी जाने के लिए नहीं निकले तो पड़ोसी साथियों ने उनके दरवाजे को खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज न मिलने पर गेट तोड़कर देखा गया तो मो जाहरुल मृत पड़े हुए थे। मृतक का पंजाब में रहने वाले रिश्तेदारों ने इस्लामिक रीति रिवाज से दफनाने के लिए शव को एम्बुलेंस से उनके पैतृक घर ठाकुरगंज भेज दिया गया है जो मंगलवार के शाम पहुंचने की संभावना है। पीड़ित परिजनों ने मृतक के भाई मो हसीबुल ने बताया कि रविवार की रात को खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। उसके बाद सुबह जब वह फैक्ट्री काम में जाने के लिये नहीं निकला तो उसे बाहर से आवाज दी गई तो कोई जवाब न मिलता देख कमरे के दरवाजा को तोड़ देखा गया तो सभी हतप्रभ रह गए। मो जाहरुल अचेत अवस्था में अपने बेड पर पड़े हुए थे। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने नजदीकी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने मो जाहरुल हक को हार्ट अटैक आने का कारण बताते हुए मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों व रिश्तेदारों के सहयोग से मृतक मो जाहरुल की इस्लामिक रीति रिवाज से दफनाने के लिए एम्बुलेंस से उसके पार्थिव शव को ठाकुरगंज के लिए भेजा गया हैं। वहीं उक्त घटना की खबर आने के बाद से गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है। मृतक मो जाहरुल 15 दिन पूर्व ही पंजाब राज्य के जालंधर (कपूरथला) के एक फीड (पशुओं के चारा) फैक्ट्री जहाँ गत 12 वर्षों से काम करते थे, में काम के लिए अपने घर ठाकुरगंज से रवाना हुए थे। मृतक तीन भाई व तीन बहनों में सबसे बड़ा था। मृतक की दो वर्ष पूर्व ही निकाह हुआ था और उसे 10 माह का एक दुधमुंहा पुत्र भी हैं। परिवार के सदस्यों के भरण पोषण की जिम्मेदारी इन्हीं के कंधों पर थी। मो जाहरुल हक की असामायिक मृत्यु से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। खासकर मृतक की पत्नी अपनी पति की इंतकाल की बातों को सोच कर बार-बार बेहोश हो जा रही हैं।

मृतक मो जाहरुल हक (फाइल फ़ोटो)..।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *