Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बैठक आयोजित, 11 से 31 जुलाई तक चलेगा बंध्याकरण कार्यक्रम।

सारस न्यूज, किशनगंज।

मंगलवार को परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज के प्रांगण में बैठक  जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार  की अध्यक्षता में आयोजित की गाई। बैठक में उपस्थित आशा कार्यकर्ता व एएनएम को संबोधित करते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार ने आगामी 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले परिवार नियोजन पखवाड़ा को पूर्ण रूप से सफल बनाने को लेकर कई निर्देश दिए।

मौके पर मौजूद स्वास्थ्य प्रबंधक बसंत कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन में महिला व पुरूष बंध्याकरण शामिल है। पुरुष बंध्याकरण को लेकर लोग जागरूक हुए हैं। बीते माह पांच पुरुषों ने भी नसबंदी कराया था। इसको लेकर व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कराने का दायित्व संबंधित कर्मी को दिया गया है। स्वास्थ्य केंद्र के अलावे कई स्थानो पर भी शिविर लगाकर बंध्याकरण किया जाएगा। शिविर का निर्देश मिलते ही कार्य आरंभ किया जाएगा। लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में 11 जुलाई से ही बंध्याकरण कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी। बंध्याकरण को लेकर आशा कार्यकर्ताओ को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र जाकर दंपत्तियों से संपर्क करेंगी और बंध्याकरण के लिए प्रोत्साहित करेंगी। इस कार्यक्रम के दैरान महिलाओं को माला एन टेबलेट, कॉपर टी आदि सामग्री दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान 15 जुलाई से 30 जुलाई तक सघन दस्त पखवाड़ा भी मनाया जाएगा। जिसमे सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों पर आशा द्वारा ओआरएस एवं जिंक कार्नर वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 0 से 5 वर्ष के बच्चो को डायरिया से बचाव के लिए यह पखवाड़ा मनाया जाना है। इस मौके पर डॉ देवेंद्र कुमार के अलावे बीएचएम बसंत कुमार, बीएचएम कौशल कुमार, एसएमसी यूनिसेफ के एजाज अंसारी के अलावे एएनएम व आशा कार्यकर्ता शामिल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *