बुधवार को पोठिया प्रखंड विकास पदाधिकारी छाया कुमारी तथा सीओ निश्चल प्रेम ने अलग-अलग दो पंचायतों में विभिन्न योजनाओं की मौके पर पहुंचकर समीक्षा की। समीक्षा में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र,जनवितरण प्रणाली की दुकानें, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास,विद्यालय, जन जीवन हरियाली, ग्रामीण सड़क अनुरक्षण, नलजल योजना की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। समीक्षा के दौरान स्थानीय मुखिया अबुल काशिम,उप मुखिया रौनक आदि भी मौजूद थे। बताते चले कि पोठिया प्रखंड के छतरगाछ पंचायत में जहां बीडीओ छाया कुमारी ने जनवितरण प्रणाली के विक्रेता निर्भय कुमार पंडित के दुकान में भंडारण,वितरण,पंजियों को खंगाला तथा खाद्यन्न का मिलान स्टॉक पंजी से मिलान की। इस प्रकार तीन आंगनबाड़ी केंद्र की जांच की। मनरेगा, सात निश्चय,प्रधानमंत्री आवास आदि की समीक्षा की।
सारस न्यूज टीम, पोठिया।
बुधवार को पोठिया प्रखंड विकास पदाधिकारी छाया कुमारी तथा सीओ निश्चल प्रेम ने अलग-अलग दो पंचायतों में विभिन्न योजनाओं की मौके पर पहुंचकर समीक्षा की। समीक्षा में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र,जनवितरण प्रणाली की दुकानें, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास,विद्यालय, जन जीवन हरियाली, ग्रामीण सड़क अनुरक्षण, नलजल योजना की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। समीक्षा के दौरान स्थानीय मुखिया अबुल काशिम,उप मुखिया रौनक आदि भी मौजूद थे। बताते चले कि पोठिया प्रखंड के छतरगाछ पंचायत में जहां बीडीओ छाया कुमारी ने जनवितरण प्रणाली के विक्रेता निर्भय कुमार पंडित के दुकान में भंडारण,वितरण,पंजियों को खंगाला तथा खाद्यन्न का मिलान स्टॉक पंजी से मिलान की। इस प्रकार तीन आंगनबाड़ी केंद्र की जांच की। मनरेगा, सात निश्चय,प्रधानमंत्री आवास आदि की समीक्षा की।
Leave a Reply