Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में घोटाला की शिकायत, मुख्यमंत्री सहित कई वरिष्ठ अधिकारी से सरिता इंडेन एजेंसी पर कार्यवाही की गुहार।

विशेष संवाददाता, सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

वि सं ठाकुरगंज। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में एक आवेदक द्वारा, इस योजना के अंतर्गत कनेक्शन निर्गत करने में घोटाला की शिकायत की गयी है। इस बाबत शिकायतकर्ता ने राज्य के मुख्यमंत्री, मुख्य प्रबंधक एलपीजी, डी एम किशनगंज एवं एस डी एम किशनगंज को पत्र लिखकर शिकायत किया है।

नेजागछ (बेसरबाटी) की मैजून खातून ने सारस न्यूज को बताया कि “प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निकट के एजेंसी में आवेदन दिया था। वहां बताया गया कि मेरे नाम से सरिता इंडेन एजेंसी द्वारा पहले से ही उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन निर्गत है। जबकि मैंने कनेक्शन नहीं लिया है। इसकी शिकायत की है और कई अधिकारीयों को आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है। कल किशनगंज के किसी कार्यालय से एक फ़ोन आया था और बोला गया की शिकायत पर जल्दी ही कार्यवाही होगी और हमको कनेक्शन मिलेगा”। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि पंचायत में ऐसे बहुत लोग हैं जिसके नाम से पेपर पर कनेक्शन लिया हुआ है जबकि लोगों ने कनेक्शन नहीं लिया है।

इस संबंध में सरिता इंडियन एजेंसी ठाकुरगंज के प्रोपराइटर सरिता कालौंडिया ने बताया कि गैस कनेक्शन से संबंधित यदि कोई भी लाभुक पूर्व में आवेदन दिए हैं तो सिस्टम से इसकी जांच की जाती है। जांचोउपरांत सही पाए जाने पर ऑन द स्पॉट लाभुक को कनेक्शन दे दी जाती है। मैजून खातुन से संबंधित मामला आपके माध्यम से संज्ञान में आया है। शुक्रवार को कार्यालय अवधि में उक्त मामले की जांच कर निराकरण कर दी जाएगी।

शिकायत की कॉपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *