Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रशांत पटेल को जदयू छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष के रुप में मनोनयन पर एनडीए घटक दलों में हर्ष।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

जदयू छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने प्रदेश छात्र प्रकोष्ठ के विस्तार करते हुए विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों को मनोनयन की सूची जारी की हैं। जिसमें पटना विश्वविद्यालय के छात्र नेता व ठाकुरगंज नगर के प्रशांत पटेल को जदयू छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष के रुप में मनोनीत किया है। प्रशांत पटेल मैट्रिक की पढ़ाई उच्च विद्यालय ठाकुरगंज से प्राप्त कर उच्च शिक्षा हेतु पटना गए। पटना विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा प्राप्त करते हुए उन्होंने छात्रों की समस्याओं को जमकर उठाया और समाधान भी करवाया। इस दौरान वे जदयू से जुड़ गए। संगठन के कार्यो को देखते हुए जदयू छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा। वही एनडीए घटक दलों के सदस्यों भाजयुमो के पुर्व जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंहा, विवेक साहा, पवन गुप्ता, सन्नी झा, इंद्रजीत चौधरी, पुष्पराज सिंह, पुष्पेश सिंह, निखिल यादव, रोशन साह, शिवा राय, आकाश आचार्य, चंद्रकांत गौतम आदि ने प्रशांत पटेल को माला पहना व मिठाई खिला कर बधाईयां दी।

इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री नौशाद आलम ने कहा कि प्रशांत पटेल के मनोनयन होने से जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की समस्याओं को उठाने व इसके निराकरण करने में प्रदेश स्तर पर मदद मिलेगी। शिक्षा व छात्र हित में किशनगंज जिला के आवाज बनेंगे। उन्होंने प्रशांत पटेल को सदैव छात्र संगठन हित में अपने कर्तव्य व दायित्वों का निर्वहन करने तथा संगठन को और अधिक मजबूती के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही।

जदयू जिला सचिव अहमद हुसैन ने कहा कि प्रशांत पटेल को पार्टी के प्रति सक्रियता, निष्ठा एवं कार्य कुशलता को देखते हुए जदयू छात्र प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। इनके कुशल नेतृत्व से पार्टी को मजबूती मिलेगा, साथ ही छात्र हित में भी काम करेंगे।

वहीं उनके मनोनयन पर जदयू के वरिष्ठ नेता बुलंद अख्तर हाशमी, प्रहलाद सरकार, फिरोज अंजुम, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम, जदयू महिला जिलाध्यक्ष जानकी देवी सिंहा, जिला पार्षद रजिया बेगम, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शाहिद अनवर, जदयू जिला उपाध्यक्ष मो निजामुद्दीन व रियाज अहमद, प्रखंड अध्यक्ष अजमल सानी, नगर अध्यक्ष नसीम खान, रईस कैसर, नजरूल इस्लाम आदि सहित जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने बधाईयां दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *