Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत विभिन्न विद्यालयों में वाटर स्टोरेज सिस्टम, सिंटेक्स एवम पाइप लगवाए गए

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज, किशनगंज

अवगत कराना है कि 19 वीं वाहिनी मुख्यालय के कार्यक्षेत्र में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत विभिन्न विद्यालयों में वाटर स्टोरेज सिस्टम( पानी की टंकी), सिंटेक्स एवम पाइप लगवाए गए। यह इंस्टालेशन करवाने का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र के स्कूलों में वहां के विद्यार्थी के लिए पानी की समस्याओं को दूर करना है। इस कार्यक्रम का  शुभारंभ वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट महोदय श्री जय प्रकाश के द्वारा  16 मार्च को ही कर दिया गया था जिसका समापन कल दिनांक 19 मार्च 2022 को हुआ।  जिन विद्यालयों में इस कार्यक्रम के अन्तर्गत पानी की टंकी लगाये गये उनके नाम इस प्रकार से हैं :–

1)उत्तक्रमीत मध्य विद्यालय, कामत, गर्बनडंगा
2)उत्तक्रमीत मध्य विद्यालय ,बांसबारी, धनतोला
3)उत्तक्रमीत मध्य विद्यालय , तलवारबंधा, जियापोखर
4) उत्तक्रमीत मध्य विद्यालय, सुरीविता, सुखानी
5) आदर्श मध्य विद्यालय, ठाकुरगंज
6)बॉयज हाई स्कूल, ठाकुरगंज
7) गर्ल्स हाई स्कूल, ठाकुरगंज
8) उत्तक्रमीत मध्य विद्यालय , भवानीगंज

वाहिनी के द्वारा यह सामाजिक उत्थान की दिशा में उठाया जाने वाला कदम काफी सराहनीय माना जा रहा है। इससे यहां के जनता मैं सशस्त्र सीमा बल के प्रति एक अच्छा संदेश भी जाएगा और सीमावर्ती क्षेत्र में रह रहे लोगों का झुकाव और भी बढ़ेगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी प्राध्यापक , उप कमांडेंट भरत कुमार चौधरी ,सहायक कमांडेंट सैय्यदबाशा ए सिकंदर ,जय प्रकाश,सर्वेश सिंह, सब इंस्पेक्टर दिनकर कुमार मिश्रा सहित बल के कई अन्य सदस्य का कार्य भी काफी सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *