Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय ठाकुरगंज में कैडेटों ने भव्य तरीके से मनाया एनसीसी का 74वां स्थापना दिवस।

सारस न्यूज, किशनगंज।

प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय ठाकुरगंज में भव्य तरीके से एनसीसी का 74वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी कैडेट किसी कुशल सैनिक की भांति मार्च पास्ट का हिस्सा बने। इस मौके पर एनसीसी के इतिहास के बारे में कैडेटों को जानकारी दी गई। कैडेटों को संबोधित करते हुए एनसीसी के गठन और इसके इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय की एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर सह नृत्य शिक्षिका पूर्णिमा कुमारी ने कहा कि सर्वप्रथम आजादी के बाद 15 जुलाई 1948 को देश की तीनों सेना को मजबूती प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय कैडेट कोर की स्थापना की गई थी। जिसे पूर्ण रूप से केंद्र सरकार द्वारा नवम्बर के अंतिम सप्ताह में मंजूरी प्रदान की गई थी। इसीलिए हर साल इसे नवम्बर के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि एनसीसी एकमात्र ऐसा संगठन है कि जिसमें देश की तीनों सेना का भरपूर योगदान होता है। दरअसल इसका गठन देश के युवा वर्ग को सैन्य संबंधी जानकारियों के साथ ही अनुशासित और देश भक्ति का जज्बा पैदा करने के लिए किया गया था। जिसमें आज हमारी संगठन पूरी तरह अपने मकसद में कामयाब है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक महफूज जावेद ने छात्राओं को अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने और इसे प्राप्त करने के लिए अथक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *