Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के संगीत शिक्षिका के विवाद मामले में मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने स्कूल पहुंच लिया जायजा।


सारस न्यूज, किशनगंज।


शुक्रवार को नगर पंचायत ठाकुरगंज में स्थित प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की संगीत शिक्षिका कृष्णा विश्वास के विवाद मामले में मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल के साथ वार्ड पार्षद जायजा लेने स्कूल पहुंचे। स्कूल पहुंच मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने संगीत शिक्षिका के विवाद मामले की जानकारी प्रधानाध्यापक के साथ स्कूली छात्राओं से ली। इस मौके पर छात्राओं के अभिभावक भी उपस्थित थे।
इस दौरान मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने कहा कि विद्यालय में समरसता एवं शैक्षणिक माहौल खराब न हो। शैक्षणिक माहौल में छात्राओं को नियमित रूप से स्कूल के शिक्षक शिक्षा दे। विद्यालय के छोटे- मोटे मामलो का समाधान आपसी बैठक या सहमति से किया जाए ताकि स्कूल व स्कूली बच्चों पर इसका बुरा असर न पड़े। इस मौके पर संगीत शिक्षिका कृष्णा विश्वास के साथ स्कूली छात्राओं के अभिभावकों ने अपनी बाते रखी। सभी ने सर्वसम्मति से आगे किसी प्रकार के विवाद का समाधान विद्यालय प्रांगण मे सुलझाने की सहमति दी। उच्च कक्षा के छात्राओं ने विज्ञान विषय के शिक्षक न रहने से होने परेशानी से मुख्य पार्षद के साथ अन्य लोगो अवगत कराया। छात्राओं ने मांग की कि जल्द विज्ञान विषय के शिक्षक की बहाली इस विद्यालय में हो क्योंकि प्लस टू कक्षा मे आर्टस व विज्ञान की छात्रा ही है। आर्टस विषय के लिए एक शिक्षक ही तैनात है। मुख्य पार्षद ने कहा कि जिला शिक्षाधिकारी से मिलकर आपकी समस्याओ के समाधान का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर वार्ड पार्षद अमित सिन्हा व देवाशीष विश्वास, पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप साह, मंयक शांडिल्य एवं अनिल साह, पूर्व वार्ड पार्षद अनिल महराज, मो अख्तर, मो आलम, अनवर हुसैन, प्रधानाध्यापक महफूज जावेद सहित स्कूल के अन्य शिक्षक -शिक्षिका व भारी संख्या में स्कूली छात्रा मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *