बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के बड़े हिस्से में कई दिनों से घंटों बिजली गुल रहने से उमस भरी गर्मी में लोग काफी परेशान रहे हैं। साथ ही बिजली से चलने वाले कारोबार भी पूरी तरह ठप रही हैं। रविवार को भी दिन के करीब 11 बजे गुल हुई बिजली के दर्शन संध्या करीब पांच बजे हुई हैं। ना बारिश, ना आंधी-तूफान फिर भी घंटों बिजली कट रहने से उपभोक्ताओं में आक्रोश पनप रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार बिजली कट रहने पर विभागीय अधिकारी का फोन भी नॉट रिचेवल हो जाता है। यदि फोन लग भी जाता है तो कोई रिसीव नहीं करता। घंटों बिजली कट रहने से लोगों को पेयजल की समस्या हो जाती है। मंहगे दामों पर लोगों को पानी खरीदने पर मजबूर होना पड़ता है। ऐसी स्थिति रविवार को शहर के कलटैक्स चौक, धरमशाला रोड, महावीर मार्ग, अस्पताल रोड, सोनारपट्टी आदि में रहा। इसका कारण स्थानीय फॉल्ट बताया गया।
सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के बड़े हिस्से में कई दिनों से घंटों बिजली गुल रहने से उमस भरी गर्मी में लोग काफी परेशान रहे हैं। साथ ही बिजली से चलने वाले कारोबार भी पूरी तरह ठप रही हैं। रविवार को भी दिन के करीब 11 बजे गुल हुई बिजली के दर्शन संध्या करीब पांच बजे हुई हैं। ना बारिश, ना आंधी-तूफान फिर भी घंटों बिजली कट रहने से उपभोक्ताओं में आक्रोश पनप रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार बिजली कट रहने पर विभागीय अधिकारी का फोन भी नॉट रिचेवल हो जाता है। यदि फोन लग भी जाता है तो कोई रिसीव नहीं करता। घंटों बिजली कट रहने से लोगों को पेयजल की समस्या हो जाती है। मंहगे दामों पर लोगों को पानी खरीदने पर मजबूर होना पड़ता है। ऐसी स्थिति रविवार को शहर के कलटैक्स चौक, धरमशाला रोड, महावीर मार्ग, अस्पताल रोड, सोनारपट्टी आदि में रहा। इसका कारण स्थानीय फॉल्ट बताया गया।
Leave a Reply