Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार जाति आधारित जनगणना को ले ठाकुरगंज में दिया गया पर्यवेक्षकों एवं प्रगणकों को प्रशिक्षण।

सारस न्यूज, किशनगंज।

नगर सहित प्रखंड ठाकुरगंज में बिहार जाति आधारित गणना दो चरणों में कराई जाएगी। प्रथम चरण में मकानों का सूचीकरण होगा जबकि दूसरे चरण में ऐप के माध्यम से सभी लोगों के जाति की गणना की जाएगी। इसको लेकर बुधवार को नगरीय क्षेत्र के लिए नगर पंचायत ठाकुरगंज के मीटिंग हॉल तथा पंचायत क्षेत्र के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित कौशल विकास प्रशिक्षण भवन केन्द्र में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गणना कार्य से जुड़े फील्ड ट्रेनर द्वारा पर्यवेक्षकों एवं प्रगणकों को प्रशिक्षण दिया गया। इसको लेकर जिला पदाधिकारी सह प्रधान गणना पदाधिकारी द्वारा निर्गत निर्देश के आलोक में जातीय जनगणना में शिक्षक प्रगणक और पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस मौके पर फील्ड ट्रेनरों ने प्रथम चरण में किये जाने वाले कार्यो के बारे में बताया। फील्ड मास्टर ट्रेनरों ने नगर पंचायत एवं प्रखंड ठाकुरगंज क्षेत्र के वार्डो में भवन व मकानों की संख्या, आदमी की संख्या और जाति सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कार्य करने की विभागीय जानकारी दी। इसके लिए नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग अलग टीम बनाई गई है। प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित कौशल विकास प्रशिक्षण भवन केन्द्र में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड चार्ज गणना पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार ने कहा कि जाति आधारित जनगणना एक महत्वपूर्ण कार्य है। 1931 के बाद जाति आधारित गणना करायी जा रही है। यह कार्य दो चरणों में किया जाना है। उन्होंने गणना कार्य से जुड़े कर्मियों को पूरी मुस्तैदी से कार्य करने का निर्देश दिया। इसमें किसी भी तरह की कोई सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम नगर व प्रखंड में अलग- अलग टीमों द्वारा जाति आधारित जनगणना को लेकर नगर के नजरी नक्शा को तैयार करना है। प्रथम चरण का कार्य 7 जनवरी 2023 से शुरू हो जाएगा। प्रथम चरण में 7 जनवरी से 21 जनवरी तक मकान सूचीकरण का कार्य किया जाना है। इस दौरान गणना क्षेत्र का निर्धारण, गृह संख्या का निर्धारण एवं संक्षिप्त गृह पंजी तैयार किया जाएगा। वही दसरे चरण का कार्य 1 अप्रैल से शुरू होगा। दूसरे चरण में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक ऐप के माध्यम से जाति आधारित गणना की जाएगी। इस दौरान सभी व्यक्तियों की जाति की गणना की जाएगी। बताते चलें कि बिहार जाति आधारित जनगणना कार्य में नगर पंचायत ठाकुरगंज क्षेत्र के लिए चार्ज पदाधिकारी के रुप में कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान तथा प्रखंड के सभी 21 ग्राम पंचायत के लिए चार्ज पदाधिकारी के रुप में बीडीओ सुमित कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं जनगणना कार्य हेतु प्रखंड क्षेत्र में 12 फील्ड मास्टर ट्रेनर, 100 पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) एवं 600 प्रगणक तथा नगर पंचायत ठाकुरगंज के लिए 02 फील्ड मास्टर ट्रेनर, 07 पर्यवेक्षक तथा 47 प्रगणक की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अवधेश शर्मा, मास्टर ट्रेनर के रुप में करुण कुमार, सूर्य नारायण यादव, विनोद कुमार, राजेंद्र नाथ पंडित, जहांगीर आलम, ब्रह्मदेव प्रसाद दिनकर, राजकुमार गांधी, नुरुल अबसार आदि तथा पर्यवेक्षक के रुप में रामानंद महतो, युगल लाल गणेश, मो मुजफ्फर आलम, मो जिलानी अख्तर, अमीर फैजल अंसारी, अंजर अहसन एवं समीर प्रवेज आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *