Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भातगाँव पंचायत के मध्य विद्यालय गलगलिया में आम सभा का आयोजन कर बाल संसद का हुआ गठन।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत भातगाँव पंचायत के मध्य विद्यालय गलगलिया में बच्चों एवं शिक्षकों के बीच एक आम सभा का आयोजन कर विद्यालय स्तर पर बाल संसद का गठन किया गया। बाल संसद के गठन को लेकर आयोजित आमसभा की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान ने की। प्रधानाध्यापक
ने बच्चों के बीच विस्तार से बाल संसद के कार्यों एवं गठन की प्रक्रिया पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। इसके बाद छात्राओं को लोकतंत्र के महत्व को समझाने और विद्यालय प्रबंधन में अपनी भागीदारी निभाने के लिए बाल संसद का गठन प्रत्यक्ष मतदान से कराया गया।

स्कूल की साफ-सफाई, ससमय प्रार्थना सभा का आयोजन, सुचारू व नियमित ढंग से मध्याह्न भोजन का संचालन, खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए छात्राओं को छह समूह में बांटा गया है। प्रत्येक समूह से दो-दो प्रतिनिधि चुने गए। योग्यता को देखते हुए मंत्रीमंडल के सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा किया गया। बाल संसद के प्रधानमंत्री के रूप में वर्ग आठ के छात्र विनीत गुप्ता, उप प्रधानमंत्री के रूप में मेहर खातून, शिक्षा मंत्री के रूप में ऋतिक गुप्ता, उप शिक्षा मंत्री के रूप में साक्षी कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री के रूप में चंचल साह और उप स्वास्थ्य मंत्री सावरीन रहमानी को चुना गया। जबकि जल मंत्री के रूप में रंजन राम और उप जल मंत्री के रूप में राहत अंसारी, पर्यावरण मंत्री चांदनी कुमारी एवं उप पर्यावरण मंत्री प्रीति कुमारी, खाद्य मंत्री मेहर समां तो वहीं उप खाद्य मंत्री रेशमा खातून, खेल मंत्री किशन कुमार राम, उप खेल मंत्री वर्षा पासवान, स्वच्छता मंत्री आँचल कुमारी, उप स्वच्छता मंत्री राधिका कुमारी, जबकि रक्षा मंत्री के रूप में कंचन कुमारी मंडल, जूही नसरीन, मुस्कान मांझी एवं शिवम गुप्ता का चुनाव किया गया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *