भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 19वीं बटालियन सुखानी कंपनी के जवानों ने शुक्रवार को एक पिकअप पर लदे तस्करी के चार भैंसों के साथ एक तस्कर को दबोच लिया। कार्रवाई तातपौआ गांव के समीप की गई है। जब्त मवेशी के साथ पकड़ाए युवक को सुखानी थाने के हवाले किया गया है।
सुखानी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि मवेशियों को सुरक्षित स्थान भेजने के साथ आरोपी पर मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। शुक्रवार को जब सुखानी कंपनी के जवान भारत-नेपाल पीलर संख्या 118/1 के समीप गश्त लगा रहे थे। तभी अचानक एक पिकअप में भैंसा लादकर चालक भागने का प्रयास करने लगा जिसे जवानों ने पीछाकर पिकअप की तलाशी ली तो उसमें चार भैंसा पाया। कागजात की मांग करने पर कोई कागज़ात नहीं दिखाने पर सुखानी थाने के हवाले किया गया है।
सारस न्यूज टीम, ठाकुरगंज।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 19वीं बटालियन सुखानी कंपनी के जवानों ने शुक्रवार को एक पिकअप पर लदे तस्करी के चार भैंसों के साथ एक तस्कर को दबोच लिया। कार्रवाई तातपौआ गांव के समीप की गई है। जब्त मवेशी के साथ पकड़ाए युवक को सुखानी थाने के हवाले किया गया है।
सुखानी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि मवेशियों को सुरक्षित स्थान भेजने के साथ आरोपी पर मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। शुक्रवार को जब सुखानी कंपनी के जवान भारत-नेपाल पीलर संख्या 118/1 के समीप गश्त लगा रहे थे। तभी अचानक एक पिकअप में भैंसा लादकर चालक भागने का प्रयास करने लगा जिसे जवानों ने पीछाकर पिकअप की तलाशी ली तो उसमें चार भैंसा पाया। कागजात की मांग करने पर कोई कागज़ात नहीं दिखाने पर सुखानी थाने के हवाले किया गया है।
Leave a Reply