भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 19वीं बटालियन के नावडुब्बा बीओपी के जवानों ने 157 बकरियों से भरे पिकअप के साथ तीन लोगों को दबोचते हुए कुर्लीकोट पुलिस के हवाले कर दिया है। कार्रवाई चुरली पंचायत के मतीनटोला गांव के समीप की गई। पिअकप वाहन में सवार मो. हसीब पनापपुर निवासी, कलीमुद्दीन पीपरपाती निवासी और मो. सकील बहाकहापत्तीपुर निवासी को कुर्लीकोट थाने के हवाले किया है। कुर्लीकोट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खान ने बताया कि पिकअप जब्त किया गया है। तीनों आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। दूसरी तरफ आरोपियों का कहना था कि उन्होंने बकरियों के कागज़ात एसएसबी जवानों को दिखाए थे।
सारस न्यूज टीम, ठाकुरगंज।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 19वीं बटालियन के नावडुब्बा बीओपी के जवानों ने 157 बकरियों से भरे पिकअप के साथ तीन लोगों को दबोचते हुए कुर्लीकोट पुलिस के हवाले कर दिया है। कार्रवाई चुरली पंचायत के मतीनटोला गांव के समीप की गई। पिअकप वाहन में सवार मो. हसीब पनापपुर निवासी, कलीमुद्दीन पीपरपाती निवासी और मो. सकील बहाकहापत्तीपुर निवासी को कुर्लीकोट थाने के हवाले किया है। कुर्लीकोट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खान ने बताया कि पिकअप जब्त किया गया है। तीनों आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। दूसरी तरफ आरोपियों का कहना था कि उन्होंने बकरियों के कागज़ात एसएसबी जवानों को दिखाए थे।
Leave a Reply