भारतीय क्षेत्र के पानीटंकी होकर नेपाल जा रहे दो युवकों को नेपाल पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रविवार की शाम करीब 04 बजे पानीटंकी-कांकड़भिट्ठा मेची पुल पर अंजाम देते हुए कांकड़भिट्ठा पुलिस व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मेचीनगर वार्ड नं-06 निवासी 33 वर्षीय शिव श्रेष्ठ प्रधान व 33 वर्षीय विजय तिवारी को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक ब्राउन शुगर लेकर भारत से नेपाल मेचिनगर नगर पालिका मेची पुल पार कर रहे थे।
जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता डीएसपी खगेंद्र प्रसाद रिजाल ने बताया कि संदिग्ध आधार पर जांच के दौरान उनके पास 01 ग्राम ब्राउन शुगर मिलने के बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया, और आगे की अनुसंधान के लिए दोनों को कांकड़भिट्ठा पुलिस कार्यालय में रखा गया है।
विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
भारतीय क्षेत्र के पानीटंकी होकर नेपाल जा रहे दो युवकों को नेपाल पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रविवार की शाम करीब 04 बजे पानीटंकी-कांकड़भिट्ठा मेची पुल पर अंजाम देते हुए कांकड़भिट्ठा पुलिस व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मेचीनगर वार्ड नं-06 निवासी 33 वर्षीय शिव श्रेष्ठ प्रधान व 33 वर्षीय विजय तिवारी को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक ब्राउन शुगर लेकर भारत से नेपाल मेचिनगर नगर पालिका मेची पुल पार कर रहे थे।
जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता डीएसपी खगेंद्र प्रसाद रिजाल ने बताया कि संदिग्ध आधार पर जांच के दौरान उनके पास 01 ग्राम ब्राउन शुगर मिलने के बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया, और आगे की अनुसंधान के लिए दोनों को कांकड़भिट्ठा पुलिस कार्यालय में रखा गया है।
Leave a Reply