Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भू विवाद से संबंधित मामलों के समाधान हेतु ठाकुरगंज अंचल क्षेत्र अंतर्गत जनता दरबार आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाली भू विवाद से संबंधित मामलों के समाधान हेतु ठाकुरगंज अंचल क्षेत्र के विभिन्न थानों में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान आदर्श थाना ठाकुरगंज में अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत, थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांश एवं राजस्व पदाधिकारी मनीष कुमार चौधरी के संयुक्त नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निबटारे की सुनवाई की गई। राजस्व पदाधिकारी मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि ठाकुरगंज थाने में आयोजित जनता दरबार में भूमि से संबंधित मामले के निपटारे के लिए एक ही आवेदन प्राप्त है। मौजा भोगडाबर-61 के मो सहाबुद्दीन बनाम मो रफीक व अन्य के बीच सीमांकन विवाद मामले को निष्पादन हेतु अंचल अमीन को निर्देशित किया गया है कि सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करा कर भूमि की नापी कराई जाए।

वहीं कुर्लीकोट थाना में दो भूमि विवाद के मामले आए। यहां भी भूमि सीमांकन का मामला सामने आया जिस पर अंचल अमीन को भूमि नापी का निर्देश दिया गया। वहीं गलगलिया थाना क्षेत्र में एक मामले की सुनवाई की गई। गलगलिया निवासी उमेश राय को दान पत्र से प्राप्त जमीन पर उनके अन्य संबंधी के द्वारा जमीन दखल किए जाने का मामला सामने आया। वहीं  द्वितीय पक्ष माणिक लाल राय की सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहने पर इस मामले की सुनवाई टाल दी गई और गलगलिया पुलिस को निर्देश दिया गया कि अगली सुनवाई में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया जाए।

थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि थाना स्तर पर भूमि विवाद निराकरण शिविर में पहुंचते ही दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर वर्षों से लंबित भूमि मामले को निपटारा किया जा रहा है। क्षेत्रों में भूमि विवाद व छोटे-छोटे विवाद को लेकर लोग बगैर समझे बुझे ही कानून को अपने हाथों में ले लेते हैं और मारपीट कर थाना पहुंच जाते हैं। जहां दोनों पक्षों को कानून का भय दिखाकर व समझा-बुझाकर मामले का निष्पादन कर दिया जाता है। वही इस दौरान शिविर में ग्रामीणों ने बताया कि थाना परिसर में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन होने से कोर्ट कचहरी जाने से छुटकारा मिलता है। वहीं इस मौके पर राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक सुरेश कुमार सरस आदि सहित वादी, परिवादी व ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *