Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भू विवाद से संबंधित मामलों के समाधान हेतु ठाकुरगंज थाना में जनता दरबार आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाली भू विवाद से संबंधित मामलों के समाधान हेतु ठाकुरगंज अंचल क्षेत्र के विभिन्न थानों में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान आदर्श थाना ठाकुरगंज में अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत, थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांश एवं राजस्व पदाधिकारी मनीष कुमार चौधरी के संयुक्त नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निबटारे की सुनवाई की गई।

राजस्व पदाधिकारी मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि ठाकुरगंज थाने में आयोजित जनता दरबार में भूमि से संबंधित मामले के निपटारे के लिए एक ही आवेदन प्राप्त है। छैतल पंचायत के मौजा – रुईधाषा में प्रथम पक्ष के वंशज द्वारा पूर्व में खतियानी जमीन बिक्री करने के बाद उनके पुत्र – पौत्र के द्वारा दावा करने का मामला थाने में आया है। इस विवाद के निपटारा हेतु द्वितीय पक्ष द्वारा प्रस्तुत केवाले की जांच कराई जाएगी। साथ ही जमाबंदी पंजी एवं खतियान से मिलान कर उक्त विवाद मामले को निष्पादन हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं कुर्लीकोट थाना एवं गलगलिया थाना में आयोजित जनता दरबार में एक भी भू विवाद के मामले नहीं आए। थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि थाना स्तर पर भूमि विवाद निराकरण शिविर में पहुंचते ही दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर वर्षों से लंबित भूमि मामले को निपटारा किया जा रहा है। क्षेत्रों में भूमि विवाद व छोटे-छोटे विवाद को लेकर लोग बगैर समझे बुझे ही कानून को अपने हाथों में ले लेते हैं और मारपीट कर थाना पहुंच जाते हैं। जहां दोनों पक्षों को कानून की सारे पहलुओं को दिखाकर व समझा-बुझाकर मामले का निष्पादन कर दिया जाता है। वही इस दौरान शिविर में ग्रामीणों ने बताया कि थाना परिसर में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन होने से कोर्ट – कचहरी जाने से छुटकारा मिलता है।

बताते चलें कि प्रत्येक शनिवार को थाना में सीओ और थानाध्यक्ष के द्वारा आयोजित जनता दरबार में भू विवाद से संबंधित समस्याओं का निपटारा करने के उद्देश्य से जनता दरबार लगाया जाता है। थाना स्तर पर एसएचओ और सीओ अथवा आरओ के द्वारा साप्ताहिक तथा अनुमंडल स्तर पर एसडीओ और एसडीपीओ के द्वारा पाक्षिक रूप से जनता दरबार आयोजित कर भूमि विवाद का निपटारा किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *