Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मीनू ने किया ठाकुरगंज का नाम रौशन, नेट व जूनियर रिसर्च फेलोशिप की परीक्षा में हासिल की सफलता।


सारस न्यूज, किशनगंज।


ठाकुरगंज नगर के फौदारबस्ती निवासी दुर्गा दास की पुत्री मीनू दास ने अपने प्रथम प्रयास में वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) व जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) की परीक्षा में सफलता हासिल की है। वह इस समय प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय में लाइफ साइंस विषय में परास्नातक की छात्रा है। उक्त परीक्षा में सफल होने पर उनके माता- पिता व स्वजनों को बधाई देने का सिलसिला जारी है।
बेहद सामान्य परिवार से आने वाली मीनू के पिता दुर्गा दास नगर पंचायत ठाकुरगंज में मछली बेचते हैं और माता मुन्नी देवी गृहणी हैं। बेटी की सफलता पर अपने अश्रुपूर्ण आंखों से खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी बेटी बचपन से ही पढने में होनहार थी। मीनू ने आठवीं तक पढ़ाई नगर स्थित सुबाबाई कन्या मध्य विद्यालय से, 2013 में मैट्रिक की शिक्षा प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय ठाकुरगंज से तथा इंटरमीडियट की परीक्षा वर्ष 2015 में एमएच आजाद नेशनल इंटर कॉलेज ठाकुरगंज से उत्तीर्ण की। उसके बाद मीनू एनआईआईटी (नीट) की परीक्षा भी उत्तीर्ण हुई पर रैंक अच्छे न होने के कारण सरकारी मेडिकल कॉलेज में नामांकन नहीं हो पाया पर वह हार नहीं मानी। मीनू ने अपने बड़े भाई ओम कुमार दास जो स्वयं दिल्ली विश्वविद्यालय में दर्शन शास्त्र में शोध कर रहे हैं, के मार्गदर्शन में अपनी पढ़ाई जारी रखी। मीनू ने 2021 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंस्टिट्यूट ऑफ़ होम इकोनॉमिक्स से स्नातक की पढ़ाई पुरी की। अभी वह प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय में लाइफ साइंस विषय में पोस्ट ग्रेजुएट की छात्रा है।
मीनू के पिता दुर्गा दास ने बताया कि तमाम आर्थिक तंगियों के बाद भी उसकी पढ़ाई की ललक को देखते हुए कभी भी उसके मनोबल को टूटने नहीं दिया और उसके इस सफलता से मैं और मेरा परिवार काफ़ी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
वहीं मीनू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, बड़े भाई संतोष दास व ओम कुमार दास, एवं गुरुजनों को दिया है और कहा कि निरंतर ईमानदारी से पढ़ाई करने से सफलता जरूर मिलती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *