बीरबल महतो, ठाकुरगंज डॉट कॉम| लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन को लेकर सोमवार को प्रशासन ने पौआखाली थानाक्षेत्र के खारुदह पंचायत के बारहमनी में एक दुकान को सील कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ठाकुरगंज अंचलाधिकारी ओमप्रकाश भगत एवं पौआखाली थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां के नेतृत्व में लॉकडाउन अनुपालन के दौरान उक्त कार्रवाई की गई। बताते चले कि लॉकडाउन के दूसरे चरण में प्रशासनिक दिशा निर्देशों के पालन को लेकर प्रशासन सघन जांच अभियान चला रही है, जिसमें सोमवार को ठाकुरगंज सीओ ओमप्रकाश भगत ने पौआखाली थानाक्षेत्र के खारुदह तथा बरचौन्दी पंचायत के विभिन्न हाट बाज़ारों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सीओ ने बारहमनी में एक जनरल स्टोर को बन्द करने की निर्धारित अवधि के बाद भी खुला पाया। जिस पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने उक्त दुकान को सील कर दिया। वहीं सीओ ओमप्रकाश भगत ने लॉकडाउन-2 के तहत जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन लॉकडाउन नियमों के पालन को लेकर काफी सतर्क है तथा क्षेत्र में चौकसी बरत रही है। ऐसे कोई भी दुकान अथवा व्यवसायिक प्रतिष्ठान जो प्रशासनिक दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे उनपर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी व्यवसायी प्रशासन द्वारा तय गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें।
लॉकडाउन के उल्लंघन किए जाने पर प्रशासन ने खारुदह में एक दुकान को किया सील।


















Leave a Reply