Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विशेष भू सर्वेक्षण कार्य को ले राजागांव में आमसभा आयोजित

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

राजस्व एवम भूमि सुधार विभाग द्वारा विशेष भू सर्वेक्षण कार्य को लेकर बन्दरझूला पंचायत अन्तर्गत राजागांव में मंगलवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत परामर्शी समिति अध्यक्ष सह बन्दरझूला पंचायत के मुखिया ज्योतिष प्रसाद कर्मकार व विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने संयुक्त रूप से की। ग्रामसभा में भू-धारियों का सर्व-सम्मति से वंशावली वंशवृक्ष का अनुमोदन एवम सत्यापन सफलता पूर्वक किया गया। इस ग्राम सभा में ग्राम पंचायत परामर्शी समिति अध्यक्ष वार्ड मेंबर, सरपंच, शिविर प्रभारी (विशेष सर्वेक्षण) सह सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी कृष्ण कुमार, कानूनगो राहुल राज, अमीन शुभम कुमार, शैलेश कुमार सिंह, चंदन कुमार पांडेय एवम संबंधित मौजा के रैयतधारियों ने भाग लिया। वहीं ग्रामसभा में मौजूद एएसओ कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन अलग अलग राजस्व ग्राम में वंशावली सत्यापन हेतु ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उस मौजे से सम्बंधित सभी रैयतधारी एवम जनप्रतिनिधि आमंत्रित होंगे। बताते चले कि सोमवार को बन्दरझूला पंचायत के जियापोखर में भी ग्रामसभा का आयोजन कर वंशावली सहित अन्य कागजातों का भी सत्यापन किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *