Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

वी टू केयर एसएसडब्ल्यू फाउंडेशन के द्वारा मासिक धर्म जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बुधवार के देर संध्या नगर पंचायत ठाकुरगंज कार्यालय के प्रशासनिक भवन में वी टू केयर एसएसडब्ल्यू फाउंडेशन की द्वारा आयोजित मासिक धर्म जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के वंचित, गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं व युवतियों के बीच एक वर्ष का सेनेटरी पैड फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी पद्मजा झा के द्वारा मुफ्त में वितरण किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनरल सेक्रेटरी पद्मजा झा ने उपस्थित युवतियों एवं महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि औरतों में मासिक धर्म एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। इसमें किसी भी तरीके की कोई संकोच नहीं करनी चाहिए। मासिक धर्म का होना महिलाओं के लिए बहुत जरूरी है। मासिक धर्म के बारे में किसी भी तरीके की भ्रांतियां औरतों को नहीं फैलनी चाहिए और इस वक्त स्वच्छता पर पूरा ध्यान देने की जरूरत है। इसमें किसी तरीके की भी लज्जा या शिकायत वाली बात नहीं की जानी चाहिए। पीरियड के समय सेनेटरी पैड ज्यादातर इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि यह पूरी तरह हाइजेनिक और डॉक्टर की सलाह पर बनाई जाती है। उन्होंने महिलाओं को यह भी बताया कि इसे 7 से 8 घंटे के बाद बदल लेना चाहिए। इस वक्त ऐसी भी भ्रांतियां फैलाई गई है कि बच्चियों को स्कूल नहीं जाने देना। ऐसा कभी नहीं करना चाहिए। इस भ्रांति के कारण भारत की लाखों लड़कियां स्कूल जाना छोड़ देती है। मासिक धर्म अति आवश्यक प्रक्रिया है। इसमें किसी भी तरीके का कोई संकोच नहीं करना चाहिए।

वही कार्यक्रम में उपस्थित सीआरपीएफ के डीआईजी प्रभात चंद्र झा ने भी उपस्थित महिलाओं को मासिक प्रक्रिया की जानकारी देते हुए उचित सलाह दी। साथ ही उन्होंने ठाकुरगंज में ड्रग्स की बढ़ रहे प्रभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस संदर्भ में बच्चों पर अभिभावकों को विशेष ध्यान रखना चाहिए कि उनका बच्चा कहां जा रहा है, कब आ रहा है, और कैसे आ रहा है। यदि अभिभावक जागरूक रहेंगे तो पूरी तरह ठाकुरगंज में फैल रहे ड्रग्स के जाल पर लगाम लग सकेगी।

कार्यक्रम को मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल के साथ उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिन्हा द्वारा भी संबोधित कर महिलाओं को मासिक धर्म के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। इस अवसर पर नगर के वार्ड पार्षद देवाशीष शाह, सजन कुमार, दिलीप सिंह, अमित सिन्हा, पार्षद प्रतिनिधि मयंक शांडिलय, अनिल महाराज आदि के साथ दर्जनों नगर के गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच का संचालन राजेश करनानी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *